नागपुर हिंसा को सीएम फडणवीस ने बताया सुनियोजित हमला, बोले- ‘कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं’

nagpur violence

मुंबई: Nagpur Violence: नागपुर में सोमवार की रात हिंसा भड़क गई। इसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। वहीं इस मुद्दे पर आज मंगलवार को सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बयान दिया। विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं। यह एक सुनियोजित हमला लगता है। किसी को भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .

Nagpur Violence: झूठी अफवाह फैलाई गई’

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर हिंसा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “सुबह 11:30 बजे वीएचपी और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया था। उस दौरान घास की प्रतीकात्मक कब्र जलाई गई थी। पुलिस ने इस पर मामला भी दोपहर में दर्ज किया था। इसके बाद शाम को एक अफवाह फैलाई गई कि जो पुतला जलाया गया, उसमे धार्मिक लिखावट का कुछ जलाया गया है।

Nagpur Violence: 33 पुलिसकर्मी घायल’

उन्होंने कहा कि हिंसा में 200 के करीब लोगों ने हमला किया, जिसमें कई गाड़िया जलाईं। इस घटना में 33 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें तीन डीसीपी भी घायल हुए हैं। एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। 11 पुलिस स्टेशनों की हद में संचार बंदी लगाई है। एक ट्रॉली भरकर पत्थर मिलें हैं। पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं, जिससे यह एक तरह का सुनियोजित हमला दिखाई देता है। पुलिस पर किया गया हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी।

Nagpur Violence: ‘शांति बनाए रखनी चाहिए’

सीएम फडणवीस ने कहा कि छावा फिल्म ने संभाजी महाराज का इतिहास सामने लाया। छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी ने भी अगर दंगा करने का प्रयत्न किया तो उसकी जाति-धर्म न देखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Nagpur Violence: डबल इंजन सरकार विफल, इस्तीफा दें- उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर हिंसा पर कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, न ही मैं गृह मंत्री हूं, मुख्यमंत्री को पूछिए कि इसके पीछे कौन है? क्योंकि RSS का मुख्यालय वहां है। यहां डबल इंजन सरकार है, अगर डबल इंजन सरकार विफल है तो इन्हें इस्तीफा देना चाहिए।’

Nagpur Violence: ओवैसी के बयान पर भड़के शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, ‘पूरा देश जानता है कि ओवैसी जैसे लोग खुद को नेता साबित करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। वे इस तरह के दंगे कराकर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं। इस दंगे के पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए’।

Nagpur Violence: घायल पुलिस उपायुक्त से सीएम फडणवीस ने की बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक दिन पहले नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 

Read More: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप