झारखंड रांची में बदमाशों ने बीजेपी नेता पर बरसाईं गोलियां, रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत

Murder at Ranchi
BJP Leader Anil Tiger's Murder at Ranchi

रांचीः Murder at Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर बदमाशों ने की हत्या । रांची में बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर पर बदमाशों ने अनेक गोलियों बरसाई । वारदात कांके थाना क्षेत्र में कांके चौक पर हुई । बीजेपी नेता को इलाज के लिए रिम्स लाया गया जहां उनकी मौत हो गई । वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार होने का प्रयास किये ।

Murder at Ranchi: गोली चलाने वाला युवक गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अब तक हमले की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Murder at Ranchi: पुलिस मुख्यालय में घटना को लेकर हाई-लेवल मीटिंग

गंभीर घटना के बाद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई। बैठक में इस हमले के पीछे की संभावित वजहों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

Murder at Ranchi: रांची में दहशत का माहौल

गोलीकांड के बाद कांके थाना क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना से सदमे में हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Read More:जशपुर की छवि को राष्ट्रीय पर्यटन पटल पर उकेरने मुख्यमंत्री साय की पहल: तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों का हुआ लोकार्पण