मुंबई, 19 सितंबर । mumbai apple iphone 17 launch long queue now : जैसे ही एप्पल (apple) ने अपनी नई आईफोन 17 (iphone 17) सीरीज की बिक्री भारत में शुरू की, मुंबई (mumbai) के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित एप्पल स्टोर के बाहर शुक्रवार सुबह से ही भारी भीड़ जुट गई। यहां तक कि लोग रात से ही लाइन में खड़े रहे ताकि उन्हें नया आईफोन सबसे पहले मिल सके।
आईफोन 17 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग
mumbai apple iphone 17 launch long queue now : आईफोन 17 (iphone 17) सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी। नई सीरीज में एप्पल ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें बेहतर कैमरा, नया डिजाइन, ज्यादा स्टोरेज और पहली बार नॉन-प्रो मॉडल में भी 120 हर्ट्ज प्रोमोशन डिस्प्ले शामिल है। इस फोन का क्रेज लोगों के बीच कुछ ऐसा है कि इसे पाने के लिए लोग रात भर स्टोर के बाहर खड़े रहने के लिए तैयार दिखे।
बीकेसी स्टोर के बाहर सुबह से लोग की कतार
mumbai apple iphone 17 launch long queue now : बीकेसी स्टोर के बाहर सुबह 6 बजे तक सैकड़ों लोग कतार में खड़े थे। कुछ तो अपने साथ पानी और खाने का सामान भी लेकर आए थे। कई युवा ग्राहक सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुभव साझा करते दिखे। कोई ऑरेंज कलर का आईफोन लेने के लिए उत्साहित था, तो कोई प्रो मैक्स वेरिएंट का इंतजार कर रहा था।
mumbai apple iphone 17 launch long queue now : प्री-ऑर्डर कंफर्म हो जाए
इसी भीड़ में खड़े दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले अंकुश, जो काम के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं, उन्होंने कहा, “मैं रात के 2 बजे से लाइन में खड़ा हूं। लेकिन, असली दौड़ तो पिछले हफ्ते प्री-बुकिंग में शुरू हुई थी। तभी से लगातार कोशिश करनी पड़ी ताकि प्री-ऑर्डर कंफर्म हो जाए।”
mumbai apple iphone 17 launch long queue now : शानदार कॉपर-ब्रॉन्ज ऑरेंज
अंकुश ने आईफोन 17 (iphone 17) प्रो कॉस्मिक ऑरेंज (256 जीबी) वेरिएंट लिया है और वो इसके लुक से बेहद खुश दिखे। उन्होंने कहा, ”अगर किसी को ऑरेंज कलर को लेकर कोई शक है, तो मैं कहूंगा कि जाकर देखिए। यह एक शानदार कॉपर-ब्रॉन्ज ऑरेंज है। अब बस फोन के सेटअप होने का इंतजार है।”
डिवाइस लेने नहीं आते, वे उस कम्युनिटी का हिस्सा बनने आते
mumbai apple iphone 17 launch long queue now : अंकुश ने बताया, ”मैं बचपन से एप्पल की-नोट्स देखता आया हूं। अमेरिका में लोग जब लाइन में खड़े होते थे, तो मैं सोचता था कि क्या कभी भारत में ऐसा होगा। आज वो सपना सच हो गया है। यहां जो लोग आते हैं, वे सिर्फ डिवाइस लेने नहीं आते, वे उस कम्युनिटी का हिस्सा बनने आते हैं, जो एप्पल ने सालों में बनाई है।”
mumbai apple iphone 17 launch long queue now : आईफोन अब एक लाइफस्टाइल
भीड़ में मौजूद कई लोगों का मानना था कि आईफोन अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी डिवाइस नहीं रह गया है, बल्कि यह एक लाइफस्टाइल और ब्रांड कनेक्शन बन चुका है।
आईफोन 17 (iphone 17) प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, वेपर चैंबर कूलिंग और नए कलर ऑप्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। खासकर वेपर चैंबर कूलिंग के आने से अब यूजर्स को उम्मीद है कि आईफोन में हीटिंग की जो दिक्कत पहले आती थी, वो अब दूर हो जाएगी। ( आईएएनएस)