MP : CM मोहन के मंत्रिमंडल में प्रह्लाद ,कैलाश,26 ने मंत्री शामिल

MP
MP : CM मोहन के मंत्रिमंडल में प्रह्लाद ,कैलाश,26 ने मंत्री शामिल

भोपाल | आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने तेरह दिन पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 18 कैबिनेट और दस राज्य मंत्री शामिल किए। मंत्रिमंडल में नए एवं युवा चेहरों को भी तवज्जो दी गयी है। पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल रहे अनेक चेहरों को इस बार मंत्री पद नहीं दिया गया है। भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्रियों का नाम फाइनल करने के लिए सीएम मोहन यादव ने 3 बार दिल्ली का दौरा किया था।

राजभवन में आयोजित गरिमामय एवं संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। 28 बीजेपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव के अलावा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।

Read More : MP CM’s Path Ceremony : मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ

राज्य विधानसभा में कुल 230 सदस्यों के मद्देनजर निर्धारित मापदंड के अनुरूप मंत्रियों की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। अब मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों की संख्या 30 हो गयी है। इस तरह चार पद रिक्त छोड़े गए हैं।

मोहन सरकार के ये है नए मंत्री

प्रह्लाद पटेल (OBC) कैलाश विजयवर्गीय (सवर्ण)  विश्वास सारंग (सवर्ण)प्रद्युम्न सिंह तोमर  (सवर्ण) तुलसी सिलावट (SC)गोविंद सिंह राजपूत (सवर्ण) ऐदल सिंह कंसाना (OBC)नारायण सिंह कुशवाहा (OBC)विजय शाह (ST)राकेश सिंह (OBC) करण सिंह वर्मा (OBC)संपतिया उईके (ST) उदय प्रताप सिंह (OBC) निर्मला भूरिया (ST) इंदर सिंह परमार (OBC)नागर सिंह चौहान (ST)  चैतन्य कश्यप (सवर्ण) राकेश शुक्ला (सवर्ण)कृष्णा गौर (OBC) धर्मेंद्र लोधी (OBC) गौतम टेटवाल (SC) लखन पटेल (OBC)दिलीप जायसवाल (SC) नारायण पवार (OBC)
राधा सिंह (SC) प्रतिमा बागरी (SC) दिलीप अहिरवार (SC) नरेंद्र शिवाजी पटेल (OBC).