MP CM’s Path Ceremony : मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, 16 दिसंबर तक मंत्रिमंडल गठित

MP
MP CM's Path Ceremony : मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, 16 दिसंबर तक मंत्रिमंडल गठित

भोपाल । MP CM’s Path Ceremonyमध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी आज यानी बुधवार 13 दिसंबर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में तीनों नेताओं ने अपने-अपने पद की शपथ ली। माना जा रहा है कि 16 दिसंबर से पहले नई कैबिनेट होगी गठित ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डॉक्टर मोहन यादव को बुधवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी तथा विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी।

उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार उनके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़गी।

प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यादव को भोपाल स्थित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यादव के अलावा जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेंद्र शुक्‍ला जी को हार्दिक बधाई!’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।’’

Read  More : Parliament Attack : संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन एक और हमला

उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।

नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाम चार बजे मंत्रालय के सभी अफसर की बुलाई बैठक। इसके बाद पांच बजे होगी कैबिनेट बैठक।

जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी लिया अपने पद के लिए शपथ 

मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण की है। बीजेपी ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है। इनकी सपथ के वक्त मध्यप्रदेश के राज्यपाल, पीएम मोदी एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here