भोपाल 5 नवंबर । MP Police strict action : प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।
पुलिस महानिदेशक के “नशा मुक्त मध्यप्रदेश” अभियान
MP Police strict action : पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशा मुक्त मध्यप्रदेश” अभियान के अंतर्गत पुलिस बल ने नशे के अवैध कारोबार, खेती और तस्करी पर निर्णायक प्रहार किया है। हाल ही में खरगोन और सतना जिलों में हुई सफल कार्रवाइयाँ इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य पुलिस नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर दृढ़तापूर्वक अमल कर रही है।

मैहर रेत के ढेर में छिपाई थी नशीली कफ सिरप, पुलिस ने बरामद की 286 शीशियाँ
MP Police strict action : रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत थाना ताला पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सनेही निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर के बाहर रेत के ढेर में छिपाई गई 286 शीशियाँ अवैध कफ सिरप (अनुमानित कीमत ₹57,629/-) बरामद कीं।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
खरगोन खेत में उगा रहा था गांजा, पुलिस ने जप्त किए 113 किलो गांजा के पौधे
MP Police strict action : इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग एवं निमाड़ रेंज खरगोन के उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मण्डलेश्वर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम भकलाया निवासी परसराम पिता रघुराम डावर के खेत में दबिश दी गई। जांच के दौरान कपास की फसल के बीच छिपाकर अवैध रूप से उगाए गए 180 गांजे के पौधे पाए गए, जिनका कुल वजन लगभग 113 किलोग्राम निकला।
जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 5 लाख 65 हजार रुपये आँकी गई
MP Police strict action : जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 5 लाख 65 हजार रुपये आँकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के नेतृत्व में की गई।
MP Police strict action : नशे के अवैध कारोबार, परिवहन, भंडारण और बिक्री के विरुद्ध चल रहे अभियान
नशे के अवैध कारोबार, परिवहन, भंडारण और बिक्री के विरुद्ध चल रहे अभियान में प्रत्येक पुलिस यूनिट सक्रिय रूप से भाग ले रही है। जिला पुलिस बलों द्वारा निरंतर जाप्तियाँ, गिरफ्तारियाँ एवं कानूनी कार्यवाहियाँ यह दर्शाती हैं कि मध्यप्रदेश पुलिस समाज को मादक द्रव्यों की बुराई से मुक्त करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
MP Police strict action : “ऑपरेशन प्रहार” के माध्यम से मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला ध्वस्त
“ऑपरेशन प्रहार” के माध्यम से पुलिस न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को ध्वस्त कर रही है, बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जनजागरण और सामुदायिक सहभागिता भी बढ़ा रही है।
















