मोहला, 24 जनवरी । Mohalla traffic police : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के 22वें दिन यातायात पुलिस मोहला द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ समाज सेवा को बढ़ावा देना था।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत हेलमेट वितरित किए
Mohalla traffic police : इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक वाय.पी.सिंह ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत हेलमेट वितरित किए। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक जीवनदाता कार्य है और सड़क सुरक्षा का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा एक साथ चलने वाला मिशन
Mohalla traffic police : उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा एक साथ चलने वाला मिशन है, इसलिए हेलमेट का उपयोग और यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।”
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देव चरण पटेल और डीएसपी मुख्यालय मोहला श्रीमती नेहा पवार के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा शिविर का संचालन किया गया।
Mohalla traffic police : शिविर के दौरान कुल 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में अपना ब्लड बैंक, रायपुर की टीम ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर के दौरान कुल 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 72 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और हेलमेट वितरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु भी प्रशिक्षित किया गया।















