रायपुर: Mission Sindoor Theme: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय स्थित गांधी छात्रावास इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धा, उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। इस वर्ष छात्रावास के विद्यार्थियों ने उत्सव को विशेष पहचान देते हुए “मिशन सिंदूर” थीम पर भगवान गणेश की स्थापना की।
यह थीम समृद्धि, सकारात्मकता और एकता का प्रतीक बनकर पूरे आयोजन की आत्मा के रूप में उभरी। “मिशन सिंदूर” की परिकल्पना छात्र अधिनायक हुलेश साहू एवं वरिष्ठ छात्र पुष्पेंद्र साहू द्वारा की गई, जिसे छात्रावास के वार्डन डॉ. राजेंद्र जांगड़े ने सराहते हुए इसे छात्रावास की एक प्रेरणादायी पहल बताया।
Mission Sindoor Theme: छात्रावासियों ने अपने वक्तव्य में कहा
“मिशन सिंदूर केवल सजावट या प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उस ऊर्जा और पवित्रता का दर्पण है, जिसके साथ हम छात्र जीवन की चुनौतियों और बाधाओं का सामना करते हैं। यह उत्सव हमें एकता और सामूहिक प्रयास की ताक़त का अनुभव कराता है।”
Mission Sindoor Theme: इस थीम को सफल बनाने में कनिष्ठ छात्र महावीर पटेल, कुमार पनिफ, मयंक साहू, रविकांत, दिग्विजय, विनोद सहित समस्त छात्रावासियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर छात्रावास का वातावरण भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक उमंग से परिपूर्ण हो उठा और सभी ने मिलकर गणेशोत्सव को यादगार बनाया।
Read More: पाचन को दुरुस्त कर भूख बढ़ाएं, इन योगासनों से मिलेगा लाभ
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार