Mekahara hospital : सरकारी अस्पताल मेकाहारा में लगी आग; मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की 3 गाड़िया; पुलिस टीम पहुंच गई

kuldeep shukla

Mekahara hospital
Mekahara hospital

रायपुर | Mekahara hospital : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा, में आग लगने की घटना हुई है। यह आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित हड्डी रोग विभाग में लगी, और इसके कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दमकल की तीन गाड़ियां मौके

Mekahara hospital : आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यह घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र में घटित हुई।

Mekahara hospital : स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थियेटर के अंदर से धुआं निकलता देख अस्पताल में मौजूद मरीजों, डॉक्टरों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास किया है, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।


यह भी पढ़ें: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर अपराधी पर फायरिंग,फायरिंग कर आरोपी फरार

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार