रायपुर; 28 मार्च । Mayor Meenal first budget now : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम में अपना पहला बजट आज महापौर मीनल चौबे ने पेश कर दिया है। रायपुर नगर निगम का 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है। महापौर ने इसे फायदे का बजट बताया है जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। पिछली बार से 400 करोड़ कम का है यह बजट। उन्होने कहा है कि शहर के विकासोन्मुखी इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।
पीले रंग की मखमली फाइल में बजट
Mayor Meenal first budget now : महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही हैं। वे पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंचीं । जिसमें एक तरफ निगम का लोगो और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगी है। महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं ।
Mayor Meenal first budget now : बजट में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा हो सकती है
-
दो मल्टीलेवल पार्किंग – शहर में पार्किंग समस्या के समाधान के लिए।
-
दो कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स – व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए।
-
गौरव पथ – रायपुरा-महादेवघाट के बीच एक विशेष सड़क का निर्माण।
Mayor Meenal first budget now : बजट पेश करने से पहले महापौर ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की
महापौर मीनल चौबे ने बजट पेश करने से पहले महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर अपने अभिभाषण की शुरुआत एक भावनात्मक कविता से की।
उन्होंने कहा:
“बेटी अब बेबस नहीं, कहानी नई लिख रही है,
हाथों में कलम लिए, शहर की तकदीर गढ़ रही है।
रायपुर की गलियों से चलकर, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ी,
वही बेटी, अब शहर की एक नई पहचान लिख रही है।”
Mayor Meenal first budget now : इस कविता के जरिए मेयर ने नारी सशक्तिकरण और अपने सफर की झलक को उजागर किया। उनके इस बयान से यह संदेश मिलता है कि अब बेटियां न केवल आत्मनिर्भर हैं, बल्कि वे शहर और समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।
Mayor Meenal first budget now : पहली बार सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक
रायपुर नगर निगम ने इस बार सदन की कार्यवाही में बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब पहली बार सदन में सदस्यों के लिए चाय, नाश्ता और भोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी, और यदि कोई सदस्य मोबाइल का उपयोग करते पाया गया, तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च को रायपुर नगर निगम का बजट पेश किया जाएगा।
Read More: हरीश दुहन ने संभाला एसईसीएल सीएमडी का पदभार