शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी भी ऊपर, ये स्टॉक्स चमके

Market at Weekend
Market at Weekend

नई दिल्लीः Market at Weekend: घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन मजबूती के साथ शुरुआत की। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में “ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स और जियो फाइनेंशियल” सबसे ज्यादा फायदे में रहे। वहीं “टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, एनटीपीसी और टाइटन” दबाव में दिखे।

  • “बीएसई सेंसेक्स” सुबह 9:23 बजे तक 250 अंक चढ़कर 80,968.45 पर कारोबार कर रहा था।
  • “एनएसई निफ्टी” भी 69.8 अंक की तेजी के साथ 24,804.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में “महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और रिलायंस” के शेयरों में मजबूती दर्ज हुई, जबकि “आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी और सन फार्मा” लाल निशान में रहे। इस बीच “बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स” लगभग सपाट कारोबार कर रहे हैं।

Market at Weekend: जीएसटी सुधार का असर

जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से टैक्स स्लैब को **5% और 18% तक सीमित** करने का फैसला लिया है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम का निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

एशियाई और अमेरिकी बाजार

Market at Weekend: एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख दिखा।

  • दक्षिण कोरिया का “कोस्पी”
  • जापान का “निक्केई 225”
  • चीन का “एसएसई कंपोजिट”
  • और हांगकांग का “हैंग सेंग” सभी बढ़त में कारोबार कर रहे थे

अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क **ब्रेंट क्रूड** 0.18% गिरकर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रुपये की स्थिति

Market at Weekend: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में **रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसे मजबूत होकर 88.11** पर खुला। कारोबार के दौरान यह 88.15 तक कमजोर हुआ लेकिन बाद में वापस 88.11 पर लौट आया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक,

  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर की कमजोरी से रुपये को सहारा मिला
  • हालांकि एफआईआई की लगातार निकासी ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।