Maic Tourney : ‘‘मैक में दो द्विवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन‘‘

Maic
Maic Tourney : ‘‘मैक में दो द्विवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन‘‘

रायपुर | महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल मैक टुर्नी का आयोजन किया जा रहा है। मैक टुर्नी- महाविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता है। यह 24 व 25 नवम्बर को आयोजित की होगी। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित हो रही हैं।

प्रतियोगिता में प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में गुरु चरण सिंह होरा (जनरल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन प्रेसिडेंट यूनियन क्लब) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल रवि छाजेड़ जी तथा महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया तत्पश्चात् विभिन्न विभाग जैसे वाणिज्य, कंप्यूटर, प्रबंधन, शिक्षा, तथा आई.डी. एवं मैंक शिक्षकगण के द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

Maic
Maic Tourney : ‘‘मैक में दो द्विवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन‘‘

मुख्य अतिथि होरा ने छात्र-छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, कर्नल रवि छाजेड़ ने कहा कि आप बच्चे बहुत भाग्यशाली हो जो इस कॉलेज के छात्र हो खेल हमें हारना सिखाता है इससे हारने के बाद जीत की फिर से गुंजाइश रहती है। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल पूरे दो दिवसीय खेल में सभी छात्र-छात्राओं को खेल भावना के साथ सभी खेलो में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रथम दिवसीय खेल प्रतियोगिता में आंतरिक एवं बाह्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़, शॉट पुट, डिस्कस, टग आॅफ का वार, खो-खो, चेस, कैरम, बेडमिंटन, बाॅलीबाॅल प्रमुख रहे है। द्वितीय दिवस में कबड्डी, स्लो बाइक रेस, क्रिकेट, टेबल टेनिस, आदि खेल होंगे।

इस कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिल रहा था। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम दिवस पुरूस्कृत किया जायेगा। इस खेल उत्सव का आयोजन प्राचार्य डाॅ. एम.एस. मिश्रा, खेल शिक्षक प्रिंस मिश्रा खेल इंचार्ज ऋषि दीवान के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here