श्री जगन्नाथ जी का महा स्नान उत्सव मनाया गया….भगवान जगन्नाथ जी, माता सुभद्रा एवं बलदाऊ जी का विधिवत मंत्रोच्चार से पूजन

Raipur | छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती, टुरी हटरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ स्वामी के महा स्नान का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा को परंपरागत रूप से सुबह महा स्नान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने अपने सहयोगियों के सहित भगवान जगन्नाथ जी, माता सुभद्रा एवं बलदाऊ जी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करके महा स्नान उत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया।

उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने भी बारी-बारी से भगवान की पूजा अर्चना की। ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे। आरती गाकर भगवान की विधिवत आरती की गई। मोहल्ले एवं नगर निवासी श्रद्धालु भक्तजनों ने भी भगवान की पूजा अर्चना की। अंत में सभी को भगवान का भोग लगा हुआ प्रसाद वितरित किया गया। अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी के महा स्नान का उत्सव बड़े श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हुआ।

लोगों ने उत्साह पूर्वक उपस्थित होकर भगवान की पूजा अर्चना की और अपना जीवन धन्य बनाया। मान्यता है कि महा स्थान के पश्चात भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं। अब वे एक पखवाड़े तक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के पश्चात रथ यात्रा के अवसर पर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर श्री दूधाधारी मठ ट्रस्ट के सदस्य विजय पाली, दाऊ मंगल विनोद अग्रवाल जी, अधिवक्ता श्री राजेश अग्रवाल जी, कान्हा उपाध्याय तथा श्री दूधाधारी मठ के मुख्तियार रामछवि दास जी, श्री जगन्नाथ मंदिर के पुजारी तिलक दास जी,श्री दूधाधारी मठ के पुजारी राममनोहर दास जी, रामेश्वर मिश्रा, उमेश पुरी गोस्वामी, जय शुक्ला, प्रवेश शुक्ला, हर्ष दुबे, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here