भोपाल;19 नवंबर। Madhya Pradesh tourism : मध्यप्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सप्ताह में 5 दिन हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी, जो तीन सेक्टर वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक सर्किट को कवर करेगी।
भोपाल से 5 हजार रुपए में पचमढ़ी जा सकेंगे
Madhya Pradesh tourism : नई सेवा के तहत फिलहाल राज्य के 4 बड़े शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर को जोड़ा गया है। इसके साथ ही 2 ज्योतिर्लिंग महाकाल (उज्जैन) और ओंकारेश्वर (खंडवा)अब हवाई मार्ग से पहुंचना आसान होगा। 20 नवंबर से प्रदेश में पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा की नियमित उड़ानें शुरू हो रही हैं। इसके बाद भोपाल से 5 हजार रुपए में पचमढ़ी जा सकेंगे, जबकि इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी सिर्फ 25 मिनट में तय हो जाएगी।

हेलिकॉप्टर प्रदेश के प्रमुख 3 नेशनल पार्क का सीधा कनेक्शन
Madhya Pradesh tourism : वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए भी यह सेवा आकर्षक है, क्योंकि हेलिकॉप्टर अब प्रदेश के प्रमुख 3 नेशनल पार्क कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा तक सीधा कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे। धार्मिक पर्यटन के लिए अमरकंटक, चित्रकूट और मैहर को भी इस नए हेली-नेटवर्क में शामिल किया गया है, जिससे इन स्थलों तक आना-जाना और तेज़ एवं सुविधाजनक हो जाएगा।
एमपी अंतर राज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला स्टेट
Madhya Pradesh tourism : हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद एमपी देश में अंतर राज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला स्टेट बन जाएगा। सप्ताह में 5 दिन हेलिकॉप्टर उड़ेंगे, जो 3 सेक्टर- वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगे। अभी 4 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर, 2 ज्योतिर्लिंग- महाकाल उज्जैन और ओंकारेश्वर खंडवा, 3 नेशनल पार्क- कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा और 3 धार्मिक शहर- अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर को जोड़ा गया है।
Madhya Pradesh tourism : भोपाल, पचमढ़ी-मढ़ई के बीच सेवा
भोपाल, पचमढ़ी-मढ़ई के बीच सेवा इस सेक्टर में भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो, ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, टीकमगढ़ शामिल हैं। फस्ट फेज में भोपाल, पचमढ़ी और मढ़ई के बीच उड़ान रहेगी। भोपाल से पचमढ़ी की दूरी 1.10 घंटे में और पचमढ़ी से मढ़ई की दूरी सिर्फ 20 मिनट में तय होगी।
यहां दो तरह की उड़ानें रहेंगी। पहली डायरेक्ट और दूसरी कनेक्टिंग। कलेक्टिंग भोपाल से पचमढ़ी के बीच ही होगी। न्यूनतम 3 हजार और अधिकतम 5 हजार रुपए किराया रहेगा।

Madhya Pradesh tourism : दो नेशनल पार्क…मैहर, अमरकंटक-चित्रकूट भी शामिल
दो नेशनल पार्क…मैहर, अमरकंटक-चित्रकूट भी शामिल इसमें जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेंच, डिंडौरी शामिल हैं। फस्ट फेज में जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक शामिल हैं।
- यानी, दो नेशनल पार्क- कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंच सकेंगे तो अमरकंटक, चित्रकूट और मैहर जैसे धार्मिक स्थलों पर भी उड़कर आ-जा सकेंगे।
- सबसे कम किराया मैहर से चित्रकूट का है। वहीं, सबसे ज्यादा 6250 रुपए किराया जबलपुर से कान्हा पार्क तक लगेगा।
Madhya Pradesh tourism : आसमान से दिखेंगी सतपुड़ा की वादियां
आसमान से दिखेंगी सतपुड़ा की वादियां भोपाल से पचमढ़ी पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से 200 किमी की दूरी तय करना पड़ती है। जिसमें 4.5 से 5 घंटे तक लगते हैं। यहां सीधी रेल सेवा नहीं है। पिपरिया तक रेल और फिर सड़क मार्ग से ही पचमढ़ी जाया जा सकता है।
ऐसे में अब टूरिस्ट आसमान के रास्ते भी पचमढ़ी-मढ़ई जा सकेंगे। सुबह 11.15 से दोपहर 12 बजे तक 45 मिनट तक पचमढ़ी के ऊपर जॉय राइड भी होगी। यानी, हेलिकॉप्टर में बैठकर टूरिस्ट सतपुड़ा की वादियां भी देख सकेंगे।
Madhya Pradesh tourism : हेलिकॉप्टर बुधवार और गुरुवार को सेवा बंद रहेगी
दो दिन बंद रहेगी, पांच दिन उड़ेंगे हेलिकॉप्टर बुधवार और गुरुवार को सेवा बंद रहेगी। PPP मॉडल के तहत यह सेवा संचालित होगी। सेक्टरों के लिए तीन साल का अनुबंध किया गया है। सेक्टर-1: ट्रांस भारत एविएशन। सेक्टर-2 और 3 का काम जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. को मिला है।
Madhya Pradesh tourism : हेलिकॉप्टर में 6 यात्री बैठ पाएंगे
एक हेलिकॉप्टर में 6 यात्री बैठ पाएंगे सफर एक साथ 6 यात्रियों के साथ पूरा किया जाएगा। इससे परिवार और छोटे ग्रुप आसानी से यात्रा कर सकेंगे। आसमान से सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों, पहाड़ों और टाइगर रिजर्व के घने जंगलों का दृश्य पर्यटक लाइव देख पाएंगे।
Madhya Pradesh tourism : टेक ऑफ-लैंडिंग के लिए हेलीपेड तैयार किए
टेक ऑफ-लैंडिंग के लिए हेलीपेड तैयार किए पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड के जरिए हेलीपेड तैयार किए गए हैं। ताकि, यहां से हेलिकॉप्टर टेक ऑफ और लैंड हो सके। पचमढ़ी में एक सप्ताह पहले ही हेलीपेड तैयार हो गया। ओंकारेश्वर, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक, चित्रकूट और मैहर में हेलीपेड बनाए गए। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एयरपोर्ट है, जबकि उज्जैन में हवाई पट्टी है। ऐसे में यहां कोई दिक्कत नहीं।
Madhya Pradesh tourism : ऑनलाइन बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग www.flyola.in पर क्लिक करके टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ‘पहले आओं, पहले पाओं’ की तर्ज पर सीट मिलेगी, क्योंकि हेलिकॉप्टर 6 सीटर ही है। कहीं एक तो कहीं दो हेलिकॉप्टर भी उड़ेंगे।
Read More : जयशंकर ने की पुतिन से मुलाकात, वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















