बरती कला कन्या हाई स्कूल में न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए

Lunch Party at School
Lunch Party at School
बलरामपुर: वाड्रफनगर से आनन्द चौरसिया: Lunch Party at School: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल बरती कला में छत्तीसगढ़ शासन के योजनानुसार न्योता भोज का आयोजन किया गया।

Lunch Party at School: शिक्षक डीलेश साहू अपने जन्म दिवस पर न्योता भोज में छात्राओं को खीर पुड़ी परोसे

न्योता भोज का आयोजन विद्यालय की शिक्षक डीलेश साहू ने अपने जन्म दिवस की शुभ अवसर पर एक विशेष दिन मानते हुए अपने जन्म दिवस को विद्यालय परिवार के नाम किया । शिक्षक डीलेश साहू अपने जन्म दिवस पर न्योता भोज में छात्राओं को खीर पुड़ी परोसे ।

न्योता भोज में लगभग 300 छात्राओं ने जन्म दिवस न्योता भोज का आनंद लिया

Lunch Party at School: इस न्योता भोज में लगभग 300 छात्राओं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने जन्म दिवस न्योता भोज का आनंद लिया ।
Lunch Party at School: इस दौरान कन्या हाई स्कूल बरती कला के प्राचार्य कौशिक पटेल, शिक्षक प्रतोष चंदेल, लवलेश पटेल, आर के पन्ना,  उमेश्वर पैकरा, शिक्षक डीलेश साहू,शिक्षिका श्रीमती संध्या शुक्ला, निर्मला साव, पूर्णिमा रानी पटेल, मनीषा वर्मा, शिक्षक जुगेंद्र कुमार, ख्रीस्त कामिल तिर्की उपस्थित थे ।