LIC की खास पॉलिसी: 4 प्रीमियम पर 1 करोड़ रुपये के साथ मिलते हैं…. इलाज का खर्च

बिज़नेस.

Jeevan Shiromani  : एलआईसी LIC की कई पॉलिसी हैं जो सुरक्षा के साथ सेविंग का फायदा देती हैं. इनमें एक है जीवन शिरोमणि Jeevan shiromani जो कि नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट के साथ मिलने वाला प्लान है. इसकी बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहले ही तय हो जाता है कि अंत में कितना रिटर्न मिलेगा. यानी कि यह पॉलिसी ‘गारंटीड रिटर्न’ वाली पॉलिसी है. इस कैटगरी में हर प्लान या पॉलिसी नहीं आते. इस हिसाब से जीवन शिरोमणि प्लान बेहद खास हो जाता है. इसमें सुरक्षा के साथ साथ सेविंग का भी फायदा मिलता है. दूसरी खास बात यह है कि जीवन शिरोमणि प्लान हाई नेट-वर्थ लोगों के लिए है. जिनकी कमाई ज्यादा है, उनके लिए यह प्लान खास तौर पर बनाया गया है.

अगर परिवार के मुखिया जिसने ये पॉलिसी खरीदी है, दुर्भाग्यवश पॉलिसी पीरियड के दौरान उसका निधन हो जाता है, तो उसके घरवालों को वित्तीय सहायता दी जाती है. पॉलिसीहोल्डर जब तक जिंदा रहता है, तब तक उसे समय-समय पर एलआईसी LIC की तरफ से पेमेंट दी जाती है. इतना ही नहीं, जब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तो पॉलिसीहोल्डर को एक लमसम अमाउंट दे दिया जाता है. पॉलिसी टर्म के दौरान अगर पॉलिसीहोल्डर को कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो बेसिक सम एस्योर्ड का लमसम 10 परसेंट हिस्सा इलाज के लिए दिया जाता है.

लोन की भी सुविधा है

पॉलिसी टर्म के दौरान कोई वित्तीय इमरजेंसी आ जाए तो पॉलिसी होल्डर को लोन की सुविधा मिलती है. अगर पॉलिसी टर्म के 5 साल के अंदर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाए तो सम एस्योर्ड की पूरी राशि और गारंटीड एडिशन का पैसा जोड़कर मिलता है. दूसरी स्थिति है जिसमें पॉलिसी के 5 साल के बाद और मैच्योरिटी से पहले अगर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाए. ऐसी घटना होने पर पॉलिसीहोल्डर को सम एस्योर्ड की राशि, गारंटीड इनकम और साथ में लॉयल्टी एडिशन का पैसा जोड़कर दिया जाता है. यह लिमिटेड प्रीमियम मनी बैक प्लान है. अर्थात जितने दिन का बीमा होता है उससे कम दिन तक ही प्रीमियम चुकाना होता है और अंत में मैच्योरिटी भी मिल जाती है.

पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर…

इस पॉलिसी के तहत मृत्यु के बाद मिलने वाले सम एस्योर्ड के बारे में जानना जरूरी है. दरअसल सम एस्योर्ड सालाना प्रीमियम का 10 गुना ज्यादा होता है. यह राशि बेसिक सम एस्योर्ड का 125 परसेंट होती है. पॉलिसीहोल्डर ने जितने भी प्रीमियम जमा किए हैं, डेथ बेनेफिट के तौर पर 105 परसेंट से कम राशि किसी भी सूरत में नहीं देनी है. डेथ बेनेफिट हमेशा प्रीमियम का 105 परसेंट से ज्यादा ही होगा. गारंटीड एडिशन के तौर पर एलआईसी तरफ से प्रति 1000 रुपये पर 50 पैसे का बोनस जोड़कर मिलता है. अगर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु पॉलिसी चलने के 6ठे साल में होती है तो प्रति 1000 रुपये 55 पैसे के हिसाब से जोड़कर बोनस दिया जाता है.

1 करोड़ का बीमा लाभ

जीवन शिरोमणि पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एस्योर्ड 1 करोड़ रुपये है और अधिकतम सम एस्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. इसके तहत 14, 16, 18, और 20 साल तक प्रीमियम जमा करना होता है. इस पॉलिसी के तहत 4 साल तक प्रीमियम जमा करना होता है. पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा 18 साल है. अधिकतम उम्र 45 साल से लेकर 55 साल तक है. सरवाइवल बेनेफिट के तौर पर 14 साल की पॉलिसी में 10वें और 12वें साल में बेसिक सम एस्योर्ड का 30 फीसद हिस्सा दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here