विदाई समारोह में CJI गवई का भावुक पल: “मेरे ऊपर फूल मत फेंको…”

Last Day of SCs CJI
Last Day of SCs CJI

दिल्ली: Last Day of SCs CJI: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी कार्य दिवस रहा। अपनी सेवानिवृत्ति (23 नवंबर) से ठीक पहले, शुक्रवार को उन्हें विदाई देने के लिए एक विशेष ‘सेरेमोनियल बेंच’ बैठी, जिसमें कई वरिष्ठ वकील मौजूद रहे।

Last Day of SCs CJI: छोटा लेकिन ऐतिहासिक कार्यकाल

CJI गवई का कार्यकाल 6 महीने और 10 दिनों का रहा। अपने इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई: वह इस पद पर आसीन होने वाले पहले बौद्ध और दूसरे दलित व्यक्ति रहे।

फूलों की पंखुड़ियों पर गवई का विनम्र अनुरोध

Last Day of SCs CJI: कोर्ट रूम 1 में औपचारिक विदाई पीठ के दौरान, कई वकील फूलों की पंखुड़ियों के पैकेट लाए थे। उनमें से कुछ वकील CJI गवई पर फूल फेंककर उन्हें सम्मान देना चाहते थे।

इस पर CJI गवई ने विनम्रता से टोकते हुए कहा:

Last Day of SCs CJI: “नहीं… नहीं, मत फेंकिए…इसे कोर्ट मास्टर को सौंप दीजिए।” यह विनम्रता उनके सादे व्यक्तित्व को दर्शाती है। “हर पद सेवा का अवसर है, सत्ता का नहीं”

अपने समापन भाषण में, CJI गवई ने अपने सिद्धांतों को साझा किया। उन्होंने कहा:

  • “मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि प्रत्येक पद सत्ता का पद नहीं है, बल्कि राष्ट्र की सेवा करने का अवसर है।”
  • उन्होंने डॉ. बी.आर. अंबेडकर और अपने पिता को प्रेरणास्रोत बताया, जिनके विचारों ने न्याय के प्रति उनकी समझ को दिशा दी।
  • उन्होंने हमेशा ‘बार’ (वकीलों के समूह) को अपना गुरु माना।

Last Day of SCs CJI: गवई ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश और संस्थान के लिए जो कुछ कर सके, उसके लिए वह पूर्ण संतुष्टि और संतोष की भावना के साथ पद छोड़ रहे हैं।

Read More : नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार