ग्रेटर नोएडा में ‘लेडी डॉन’ गैंग का भंडाफोड़, हिरासत में दो नाबालिग भी

0
17
Lady Don gang busted Now
Lady Don gang busted Now

ग्रेटर नोएडा, 19 जून । Lady Don gang busted Now :  ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संगठित लूट गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों पर कार्रवाई की। इस गैंग की सरगना एक महिला है, जिसे इलाके में लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है।

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक गैंग बनाया

Lady Don gang busted Now : उस पर आरोप है कि पिता की मौत के बाद उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक गैंग बनाया और इनके साथ मिलकर लूट का अपराध शुरू किया। आरोपी तनु शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से लूट की वारदात को अंजाम दे चुकी है।

गैंग में दो महिलाएं, सात पुरुष और दो नाबालिग शामिल

Lady Don gang busted Now : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस गैंग में दो महिलाएं, सात पुरुष और दो नाबालिग शामिल हैं।

Lady Don gang busted Now : पुलिस की टीम छापेमारी कर रही

पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगभग 5 टन लोहा, दो स्कॉर्पियो, एक ट्रक, 70 हजार रुपए नकद और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। गैंग की सरगना तनु शर्मा का बॉयफ्रेंड केडी उर्फ अभिषेक अभी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Lady Don gang busted Now : ट्रैक्टर ड्राइवर को बिसरख थाना क्षेत्र के पास लूट लिया गया

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि 11 जून को गाजियाबाद से सूरजपुर जा रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर को बिसरख थाना क्षेत्र के पास लूट लिया गया था। ट्रैक्टर में करीब 8,810 किलोग्राम एंगल और प्लेट थी, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई थी।

Lady Don gang busted Now : खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस गिरोह की पहचान

पुलिस ने इस लूट की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस गिरोह की पहचान की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तनु शर्मा और उसके सहयोगियों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी।

Lady Don gang busted Now : लेडी डॉन के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस ने इस लेडी डॉन के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय तनु शर्मा कक्षा 12 तक पढ़ी है और अपने पिता की मृत्यु के बाद सेक्टर-36 ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर मार्केट स्थित धर्मकांटा का संचालन कर रही थी। वहीं, उसकी मुलाकात इस लूट में शामिल कई लोगों से हुई। गिरोह ने धर्मकांटे पर ही योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।


Read More: तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण हैदराबाद लौटी (लीड-1)


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )