Kumari Selja : कुमारी सैलजा की कांग्रेस विधायकों के बीच हुई चर्चा, सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बनाने और मेहनत करने की दी नसीहत

कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा की कांग्रेस विधायकों के बीच हुई चर्चा,

रायपुर,कुलदीप । प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने शनिवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस के विधायकों की बैठक ली बैठक में सह प्रभारी चंदन यादव,संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ,मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस विधायकों के बीच हुई चर्चा। प्रभारी कुमारी सैलजा ने विधायकों से एक-एक कर मिले सभी विधायकों से बंद कमरे में चर्चा की। आठ घंटे तक चली चर्चा में प्रदेश प्रभारी को कई तरह के फीडबैक मिले हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के बीच मंत्रियों-विधायकों के बीच तालमेल बिगड़ने की शिकायत को सैलजा ने गंभीरता से लिया है। बैठक में मिले फीडबैक के बाद कुमारी सैलजा ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद सभी गिले-शिकवे दूर किए जाएंगे।

बैठक रात में हुई खत्म । बैठक की वजह से सर्किट हाउस पर कार्यकर्त्ता संगठन के पदाधिकारीगण की भारी भीड़ लगी रही। कुछ पदाधिकारीगण मिलने के लिए अपनी बारी करते रहे इंतिजार।

कुमारी सैलजा के साथ विधायकों की चर्चा में 51 विधायक ही चर्चा में पहुंचे थे। विधायकों ने अपने क्षेत्र में कार्य नहीं होने को लेकर शिकायत की है. सत्ता और संगठन में तालमेल को लेकर चर्चाएं हुईं।

फिलहाल समन्वय बनाकर अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार लाने के लिए मेहनत करने की नसीहत दी। इस बीच कुछ विधायकों ने मंत्रियों के साथ बेहतर समन्वय न होने की शिकायत की तो कुछ ने सरकार और संगठन के बीच समन्वय का अभाव बताया। कहीं-कहीं विधायकों और मंत्रियों के बीच 19-20 है उसे भी ठीक कर लेंगे।

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि प्रदेश प्रभारी से विधायकों के बीच संगठन और सरकार को लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही प्रदेश में हो रहे विकास को लेकर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा गौरव की बात है,छत्तीसगढ़ मॉडल का चर्चा हुई है ।
विधायकों को मिली नसीहत
पार्टी सूत्रों की मानें तो कुमारी सैलजा ने सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखा है। जिनका परफार्मेंस खराब है उनके इलाके का सर्वे कराकर रिपोर्ट कार्ड बनाई हैं। गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर बिंदुवार क्या सुधार की जरूरत है। इस पर काम करने के लिए भी कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here