रायपुर 3 दिसंबर । Kohli brilliant innings 53rd : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। कोहली का इस वनडे सीरीज में अब तक बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें रांची वनडे मैच में भी उनके बल्ले से 135 रनों की पारी देखने को मिली थी।
कोहली का वनडे करियर का 53वां शतक
Kohli brilliant innings 53rd : कोहली ने इस मैच में अपना शतक सिर्फ 90 गेंदों में पूरा कर लिया, जिसमें ये उनके वनडे करियर का 53वां शतक है। इसी के साथ कोहली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
कोहली ने की रिकी पोंटिंग और केन विलियमसन की बराबरी
Kohli brilliant innings 53rd : विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक तीनों ही फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक का 10वां शतक है।
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10 शतकीय पारियां खेली
Kohli brilliant innings 53rd : कोहली ने इस लिस्ट में अब रिकी पोंटिंग, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की बराबरी कर ली है, जिसमें तीनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10 शतकीय पारियां खेली हैं, वहीं कोहली अब इन तीनों के बराबर पहुंच गए हैं, जिसमें वह लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।
Read More : जियो ने सभी अनलिमिटेड 5जी ग्राहकों के लिए फ्री जेमिनी एआई मॉडल में ऑफरिंग को बढ़ाया
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















