खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

Khadi Gram Udyog
Khadi Gram Udyog Board Meeting

रायपुर: Khadi Gram Udyog Board: छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विभागीय समीक्षा बैठक 27 नवंबर 2025 को माननीय अध्यक्ष राकेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रबंध संचालक पी.एस. एल्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों और जिला अधिकारियों ने भाग लिया।

Khadi Gram Udyog Board: नवीन खादी शोरूम, तिरंगा उत्पादन, बांस मिशन प्रशिक्षण तथा रोजगार सृजन कार्यक्रमों की समीक्षा

प्रबंध संचालक ने विभागीय योजनाओं की प्रगति, उत्पादन, विपणन, वित्तीय स्थिति और आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इसके पश्चात अध्यक्ष और प्रबंध संचालक द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में दुर्ग जिले में नए खादी शोरूम की स्थापना, खादी से राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत, तथा बांस मिशन के अंतर्गत युवाओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्णय लिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। उत्पादन इकाइयों, विक्रय केंद्रों एवं स्टॉक उपलब्धता का भी विस्तार से आकलन किया गया।

ब्रांडिंग और पैकेजिंग को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया

Khadi Gram Udyog Board:  प्रबंध संचालक ने निर्देशित किया कि जिला कार्यालय योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। उत्पादन इकाइयों में गुणवत्ता नियंत्रण, समयबद्ध उत्पादन तथा उत्पादों के विपणन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

बांस मिशन सहित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मैदानी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने और अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यकुशलता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Khadi Gram Udyog Board: अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हैं और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मजबूत साधन हैं। उन्होंने युवाओं और महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने, आधुनिक तकनीक अपनाने तथा विपणन नेटवर्क के विस्तार पर बल दिया।

Read More : छत्तीसगढ़ का गौरव है संजू, अपने खेल से राज्य को दिलाई अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा – अरुण साव


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार