मुजफ्फरनगर। Kanwar Yatra : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एसएसपी द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा संचालकों व खानपान के अन्य दुकानों पर मालिकों नाम अंकित करने के लिए जारी आदेश का ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने समर्थन किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी में जुटी
मुजफ्फरनगर पुलिस ने 22 जुलाई से होने वाले कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर मालिक का नाम लिखना होगा.
Kanwar Yatra : उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिया. वहीं, 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से नए दिशा-निर्देशों के साथ तैयारियां चल रही हैं.
1Kanwar Yatra : मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रशासन के इस आदेश को समर्थन
Kanwar Yatra : मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रशासन के इस आदेश में कुछ भी गलत नहीं है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को सभी को समर्थन करन चाहिए और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। मौलाना ने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन का यह कदम बिल्कुल सही है।
इस तरह के फैसले से किसी भी प्रकार का उपद्रव भी नहीं होगा और पहले से सब जानकारी होने के कारण कोई विवाद भी खड़ा नहीं होगा। सरकार के फैसले से किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
यह भी देखें: Railway Lines : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय रेल मंत्री से रेल परियोजनाओं पर की चर्चा, छत्तीसगढ़ को 4 प्रमुख रेल लाइन की सौग़ात
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार का आदेश मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जिलों में भी जारी करना चाहिए। यह केवल एक समुदाय विशेष के लिए नहीं, बल्कि ढाबा व ठेला लगाने वाले सभी समुदायों के लिए है।
Kanwar Yatra : मौलाना ने प्रशासन से अपील किया कि रोजी-रोटी के लिए अन्य जगह उपलब्ध कराना चाहिए
इसलिए इसे सांप्रदायिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। मौलाना ने प्रशासन से अपील किया कि अगर किसी की दुकान को हटाया जाता है, तो उसे संबंधित दुकान मालिक को रोजी-रोटी के लिए अन्य जगह उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि उसकी आजीविका चलती रहे।