करवा चौथ पर सोने-चांदी के दाम आसमान पर, फिर भी बाजार में दिखी रौनक

Jwellery Market
Jwellery Market

रायपुर : हिन्द मित्र । Jwellery Market During Karwa Chauth : करवा चौथ के मौके पर इस बार सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं, बावजूद इसके बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। ग्राहकों के बीच उत्साह तो है, लेकिन बढ़ते दामों को लेकर असमंजस भी साफ झलक रहा है कि आखिर यह भाव कहां जाकर थमेगा।

Table of Contents

Jwellery Market During Karwa Chauth : पिछले चार दिनों में सोने के भाव में करीब ₹4,600 की बढ़ोतरी दर्ज की गई

व्यापारियों के अनुसार, सोने-चांदी के दाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करते हैं। स्थानीय स्तर पर इनके दामों पर नियंत्रण संभव नहीं है। रायपुर सराफा बाजार के कारोबारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सोना प्रति 10 ग्राम ₹1,27,200 था, जो दोपहर बाद बढ़कर ₹1,27,800 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

पिछले चार दिनों में ही सोने के भाव में करीब ₹4,600 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, चांदी ने भी तेजी का साथ नहीं छोड़ा पिछले चार दिनों में चांदी के दाम ₹10,000 प्रति किलो बढ़कर ₹1,63,500 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

करवा चौथ से लेकर लक्ष्मी पूजा तक का समय साल का सबसे ज्यादा कारोबार वाला होता है 

Jwellery Market During Karwa Chauth :  व्यापारियों का कहना है कि करवा चौथ से लेकर लक्ष्मी पूजा तक का समय साल का सबसे ज्यादा कारोबार वाला सीजन माना जाता है। इस बार भी ग्राहकों की आमद अच्छी है। लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। वैसे, महंगाई का असर साफ दिख रहा है; जहां पहले ग्राहक 30 ग्राम सोना खरीदते थे, अब वही 20 ग्राम तक सीमित हो रहे हैं।

फिर भी बाजार में उत्साह बना हुआ है। नए और पारंपरिक डिजाइनों के साथ ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं। बाजार के रुझान को देखते हुए विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर यही तेजी जारी रही, तो दीपावली तक सोने का भाव 1,30,000 प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकता है। Jwellery Market 

Read MoreGoogle Gemini के लिए 5 ऐसे AI Prompts जो आपका करवा चौथ बना देंगे ख़ास