रायपुर: Junior Doctors Association: कोलकाता में जूनियर डाक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आज बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान जूडो ओपीडी का पूरी तरह से बहिष्कार वहां इलाज ठप करेंगे। इमरजेंसी सेवा में जूनियर डाक्टर उपस्थित रहेंगे।
ओपीडी में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल से करीब तीन हजार मरीजों का इलाज प्रभावित होगा। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सीनियर डाक्टर सेवा में उपलब्ध रहेंगे।
Junior Doctors Association:घटना के विरोध में जूनियर डाक्टर पहले ही कैंडल मार्च निकाल चुके हैं
घटना के विरोध में जूनियर डाक्टर पहले ही कैंडल मार्च निकाल चुके हैं। इसके अलावा काली पट्टी लगाकर सेवाएं दे रहे हैं। अब उन्होंने एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया है। अंबेडकर अस्पताल में लगभग 300 जूनियर डाक्टर हैं।
Read More: स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह और सचिव नवीन कुमार कोठारी ने बताया कि सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू होना चाहिए। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मी हर संभव स्थान में तैनात होने जरूरी हैं।