हिमाचल में नौकरी चाहने वालों को पंजीकरण के लिए रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं: सुक्खू

cm
Job seekers in Himachal need not go to employment office for registration: Sukhu

शिमला,  (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य में नौकरी चाहने वालों को अब खुद को पंजीकृत कराने के लिए रोजगार कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य सरकार एक नयी ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली लेकर आई है।.

सुक्खू ने कहा कि श्रम एवं रोजगार विभाग ने एक नया सॉफ्टवेयर ईईएमआईएस (रोजगार विनिमय प्रबंधन सूचना प्रणाली) विकसित किया है, जो पूरी तरह से परिचालन में है और आवेदक बिना किसी वित्तीय प्रभाव के ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, “रोजगार कार्यालयों में जाने की 50 से अधिक वर्ष पुरानी प्रथा को अब एक अधिक सुविधाजनक ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली से बदला जा रहा है।”

बयान में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति रोजगार कार्यालय जाए बिना ऑनलाइन या लोक मित्र केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकता है। व्यक्ति सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन पंजीकृत व अपलोड कर सकता है और पंजीकरण के प्रमाण को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here