नई दिल्ली, 19 नवंबर । Jio free Gemini AI model 5G : जियो ने बुधवार को जियो जेमिनी ऑफरिंग में बड़े अपग्रेड का ऐलान किया। अब जेमिनी प्रो प्लान के तहत गूगल जेमिनी 3 को शामिल किया गया है। यह प्लान सभी जियो के अनलिमिटेड 5जी ग्राहकों के लिए फ्री उपलब्ध है।
जेमिनी 3, गूगल का लेटेस्ट एआई मॉडल
Jio free Gemini AI model 5G : यह नया अपग्रेड बुधवार से सभी पात्र यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जेमिनी 3, गूगल का लेटेस्ट एआई मॉडल है। इसके जरिए कंपनी की कोशिश यूजर्स को आकर्षित करने की है। जियो जेमिनी ऑफरिंग के तहत हर पात्र 5जी जियो यजूर को गूगल के जेमिनी प्रो प्लान का 18 महीने के लिए फ्री एक्सेस मिलता है, जिसकी वैल्यू 35,100 रुपए है।
जियो यूजर माई जियो ऐप में जाकर “क्लेम नाउ”
Jio free Gemini AI model 5G : इस प्लान को जियो यूजर माई जियो ऐप में जाकर “क्लेम नाउ” बैनर के तहत तुरंत एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे पहले, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि जेमिनी की शिपिंग के ये 7 दिन बेहद रोमांचक रहे हैं।
Jio free Gemini AI model 5G : एआई मोड में जेमिनी 3 भी शामिल
उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, “हम जेमिनी को गूगल के स्केल पर शिप कर रहे हैं। इसमें सर्च में एआई मोड में जेमिनी 3 भी शामिल है, जिसमें अधिक जटिल तर्क और नए गतिशील अनुभव हैं। यह पहली बार है जब हम पहले दिन ही सर्च में जेमिनी शिप कर रहे हैं। जेमिनी 3 आज जेमिनी ऐप, एआई स्टूडियो और वर्टेक्स एआई के डेवलपर्स और हमारे नए एजेंटिक डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म, गूगल एंटीग्रैविटी में भी आ रहा है।”
Jio free Gemini AI model 5G : अमेरिका में गूगल एआई अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स
उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद यह आपके उत्तरों का प्रारूप तैयार करने या ईमेल संग्रहीत करने जैसी क्रियाओं का प्रस्ताव दे सकता है, ये सभी गूगल ऐप्स के साथ गहन एकीकरण का उपयोग करके किए जा सकते हैं। यह अमेरिका में गूगल एआई अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए वेब पर उपलब्ध है।”
Jio free Gemini AI model 5G : जेमिनी 3 को कुछ भी दे सकते
पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि आप जेमिनी 3 को कुछ भी दे सकते हैं (फोटो, पीडीएफ, स्क्रिबल्स, आदि) और यह आपकी पसंद की कोई भी चीज बना देगा: एक चित्र एक बोर्ड गेम बन सकता है, एक नैपकिन स्केच एक पूरी वेबसाइट में बदल सकता है, एक डायग्राम एक इंटरैक्टिव लेसन में बदल सकता है। (आईएएनएस)
Read More : प्रधानमंत्री मोदी ने पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र श्राइन और महासमाधि पर पूजा की
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















