जम्मू, 01 अप्रैल । Jammu and Kashmir now : जम्मू-कश्मीर jammu and kashmir situation के कठुआ जिले के रामकोट के जथाना गांव में सोमवार देर रात आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किये जाने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि जथाना गांव के पंजतीर्थी इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रात में घेराबंदी की गई।
गांवों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया
Jammu and Kashmir now : उन्होंने कहा कि “तलाशी दल पर कुछ गोलियां चलाई गईं। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन हमने यह सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की है कि आतंकवादी भाग न सकें।” उन्होंने कहा कि “राजबाग और बिलावर क्षेत्रों के गांवों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है।”
भारतीय सेना,जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कई निगरानी
Jammu and Kashmir now : इस बीच भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर ने मंगलवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर, कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कई निगरानी और तलाशी अभियान चलाए गए।”
Jammu and Kashmir now : रात को संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं
इसने कहा कि “31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके कारण गोलीबारी हुई। मंगलवार सुबह होते ही तलाशी और जवाबी अभियान शुरू किया गया। अभियान जारी है।”
Jammu and Kashmir now : भीषण मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार रात तीन लोग रुई गांव में एक घर में घुस आए और पका हुआ खाना अपने साथ ले गए।उल्लेखनीय है कि 27 मार्च को राजबाग के जथाना में हुए भीषण मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर और 4 जवान शहीद;जैश के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने जिम्मेदारी ली,सर्चिंग जारी ।
Jammu and Kashmir now : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस एक मजबूत बल है और इसके इरादे और मिशन स्पष्ट हैं is it safe to travel to jammu and kashmir now। अभियान का का नेतृत्व कर रहे डीजीपी प्रभात ने कहा कि जब तक हम अपने पड़ोसी की ऐसी गतिविधियों को रोक नहीं देते, तब तक हमें चैन नहीं मिलेगा।
#WATCH कठुआ, जम्मू-कश्मीर: कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है।
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है) pic.twitter.com/ewNWnDRYcy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली छत्तीसगढ़ को 33 हजार 700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार