IIFA Awards 2025 : आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंचीं माधुरी दीक्षित

Jaipur for IIFA Awards in now
Jaipur for IIFA Awards in now

जयपुर, 7 मार्च । Jaipur for IIFA Awards in now : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 8 और 9 मार्च को जयपुर में अपनी रजत जयंती मनाने जा रहा है। इस साल इसका थीम है सिल्वर इज द न्यू गोल्ड। जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह के लिए बॉलीवुड की हस्तियां गुलाबी नगरी पहुंचने लगी हैं।

माधुरी दीक्षित आईफा के साथ रिश्ता पुराना

Jaipur for IIFA Awards in now : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा गुरुवार देर शाम जयपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा,आईफा के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमेशा गर्व की बात होती है। इस बार चूंकि यह जयपुर में हो रहा है, इसलिए मैं और भी उत्साहित हूं।


Read More: Hollywood Debut : हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं खूबसूरत एक्ट्रेस, बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट फिल्म


 

नुसरत भरूचा आईफा को लेकर बेहद उत्साहि

Jaipur for IIFA Awards in now : अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस साल आईफा को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जयपुर में आयोजित हो रहा आइफा इसे और भी खास बनाता है। मैं यहां चार दिनों तक रहूंगी और अपने प्रवास के दौरान राजस्थान घूमने की योजना बना रही हूं।

Jaipur for IIFA Awards in now : शाहरुख खान तीन दिन तक यहां रहेंगे

अभिनेता विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जयपुर पहुंच चुके थे। सुपरस्टार शाहरुख खान के शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है और वे तीन दिन तक यहां रहेंगे।

Jaipur for IIFA Awards in now : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में सिनेमा महिलाओं का सफर

शुक्रवार को, आइफा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में सिनेमा में महिलाओं का सफर शीर्षक से एक विशेष संवाद सत्र आयोजित करेगा। इस सत्र में माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा फिल्म उद्योग में महिलाओं के योगदान, उनकी चुनौतियों और उपलब्धियों पर अपने विचार साझा करेंगी।

Jaipur for IIFA Awards in now : इस सत्र का संचालन आईफा उपाध्यक्ष नूरीन खान द्वारा किया जाएगा।

आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को होगा, जहां भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

Jaipur for IIFA Awards in now : इस वर्ष यह समारोह भारत में ही आयोजित

हालांकि आईफा पुरस्कार समारोह पारंपरिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष यह समारोह भारत में ही आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और खूबसूरत शहर जयपुर से हो रही है।

यह तीन दिवसीय समारोह कई यादगार कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और बॉलीवुड की कुछ महानतम उपलब्धियों को सम्‍मान देने से भरपूर होगा।


Read More: मौसम का मिजाज फिर बदला पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी; दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here