आईटी टीम ने बालाजी ग्रुप सहित 22 ठिकानों पर डाली रेड

IT Raid now in a
IT Raid now in a

रायपुर, 29 जनवरी। IT Raid now in a : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने सत्यम बालाजी ग्रुप सहित 22 ठिकानों पर रेड डाली। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो टैक्स चोरी मामले की जांच कर रहे हैं।

टीम ने यह कार्रवाई रायपुर, गोंदिया, कोकीनाडा

IT Raid now in a : दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई रायपुर, गोंदिया, कोकीनाडा में स्थित 22 ठिकानों पर की है। आईटी की टीम द्वारा सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट के ठिकानों पर जांच की जा रही है।

आईटी विभाग के अधिकारी रायपुर के राजीव नगर स्थित

IT Raid now in a : बताया जा रहा है कि आईटी विभाग के अधिकारी रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंट के ऑफिस और रिंग रोड स्थित जगवार शोरूम, भानपुरा के राइस मिल में मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

IT Raid now in a : आयकर विभाग के करीब 200 से अधिकारी शामिल

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 200 से अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ओडिशा और तेलंगाना के आयकर विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से शामिल हैं।

IT Raid now in a : बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत

सूत्रों के अनुसार जिन ठिकानों पर रेड की गई है, उनके द्वारा अधिकतर काम नगदी में किया जा रहा था, जिसमें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी के बाद आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।

IT Raid now in a : आईटी विभाग के अधिकारी तकनीकी साक्ष्य को जुटाने पर जुटे

आईटी विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्य को जुटाने पर जुटे हुए हैं। साथ ही सभी ठिकानों के बाहर सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।


यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर कलर कोडेड आश्रय स्थलों से होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगें तीर्थ यात्री


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here