हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन, आईडीएफ ने लेबनान में एयर स्ट्राइक की पुष्टि की

0
10
Israeli operation
Israeli operation

नई दिल्ली, 6 नवंबर । Israeli operation : इजरायल के डिफेंस फोर्स ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ हवाई हमले की पुष्टि की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईडीएफ ऑनलाइन की तरफ से यह जानकारी साझा की गई।

डिफेंस फोर्सेज ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया

Israeli operation : आईडीएफ की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। हिजबुल्लाह के इन ठिकानों को पिछले साल तबाह कर दिया गया था। हालांकि, फिर से इन्हीं ठिकानों का इस्तेमाल उपकरणों को बनाने के लिए किया जा रहा था। इजरायल का कहना है कि ऐसा करके सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

हमास ने इजरायल के स्टाफ सार्जेंट इते चेन के ताबूत आईडीएफ को सौंप 

Israeli operation : इजरायली मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, हमास ने इजरायल के स्टाफ सार्जेंट इते चेन के अवशेषों वाला ताबूत शव मंगलवार रात को आईडीएफ को सौंप दिया था। वह गाजा पट्टी में अमेरिकी नागरिकता वाले अंतिम मृत बंधक थे।

हिज्बुल्लाह ने लेबनान के शीर्ष अधिकारियों को एक लेटर लिखा

Israeli operation : दूसरी ओर हिज्बुल्लाह ने लेबनान के शीर्ष अधिकारियों को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में हिज्बुल्लाह ने इजरायल के साथ वार्ता करने के बजाय युद्धविराम के नियमों का अनुसरण करने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया है। हिज्बुल्लाह ने यह लेटर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष को लिखा है।

Israeli operation : इजरायल को स्थिति का फायदा उठाने का मौका दिया

हिज्बुल्लाह ने कहा है कि “हथियारों के एकाधिकार के संबंध में सरकार के जल्दबाजी में लिए गए फैसले” ने इजरायल को स्थिति का फायदा उठाने का मौका दिया है। हथियारों के मुद्दे पर देश के अंदर चर्चा की जानी चाहिए। हथियारों को लेकर इजरायल या किसी अन्य विदेशी मांग के आगे नहीं झुकना चाहिए था।

Israeli operation : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जो सीजफायर प्लान पेश किया था

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जो सीजफायर प्लान पेश किया था, उसके तहत ना केवल बंधकों और कैदियों की रिहाई बल्कि हथियार डालने की बात पर भी सहमति बनी थी। बता दें, इस पूरे पीस प्लान में अहम मुद्दा हथियार डालना था। वहीं इजरायल का कहना है कि अगर इन समूहों की तरफ से हथियार नहीं हटाए गए, तो हमले फिर से शुरू हो जाएंगे। (आईएएनएस)


Read More :  बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार