Israeli attacks in Gaza : गाजा में इजरायली हमलों में 42 फिलिस्तीनियों की मौत

आईएएनएस

Israeli attacks in Gaza
Israeli attacks in Gaza

गाजा, 3 नवंबर। Israeli attacks in Gaza : इजरायली हवाई और तोपों के हमलों ने गाजा पट्टी के केंद्रीय हिस्से में स्थित नुसेरात शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह जानकारी फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने दी।

इजरायली सेना ने नुसेरात में हवाई हमले शुरू कर दिए

Israeli attacks in Gaza : फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इजरायली सेना ने शुक्रवार सुबह से ही नुसेरात में बसे घरों पर हवाई और तोपों से हमले शुरू कर दिए हैं।

हमलों की निंदा, आम नागरिकों, महिलाएं और बच्चे को निशाना बना रहे हैं

Israeli attacks in Gaza : गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने इन हमलों की निंदा की है और कहा कि यह हमले जानबूझकर आम नागरिकों, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इजरायल पर दबाव बनाए ताकि गाजा के नागरिकों पर होने वाले इन हमलों को रोका जा सके।

Israeli attacks in Gaza : हथियारों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया

शनिवार को इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि रफाह और गाजा के मध्य हिस्से में उन्होंने मिलिटेंट्स को मारने, उनके ठिकानों को खत्म करने और हथियारों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया।

Israeli attacks in Gaza : गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर अभियान

इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा से हमास द्वारा किए गए हमले के जवाब में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। उस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

Israeli attacks in Gaza : मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 43,314 हो गई

गाजा स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, इजरायली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 43,314 हो गई है।

इसके अलावा, इजरायल का हिजबुल्ला के साथ भी संघर्ष जारी है। 8 अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में लेबनान में 2,968 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,319 लोग घायल हुए हैं। 23 सितंबर से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बॉर्डर पर गतिरोध तेज है, जिसके चलते यह क्षेत्र काफी संवेदनशील हो चुका है।


यह भी पढ़ें:  UK Big News : केमी बैडेनोक बनी यूके की कंजर्वेटिव पार्टी की नई लीडर, देश की पहली अश्वेत महिला नेता

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार