दक्षिणी लेबनान के राम्या गांव पर इजरायली सेना का कब्जे का प्रयास, गाजा में भी जारी हमले; 24 घंटे में 29 मौतें

Israel attacked on Lebnan
Israel attacked on Lebnan

बेरूत/काहिरा: Israel attacked on Lebnan: इजरायली सेना का हिजबुल्लाह के खिलाफ आक्रामक अभियान तेज हो गया है, और अब उनकी नजरें दक्षिणी लेबनान के राम्या गांव पर हैं। इस क्षेत्र में इजरायली सेना और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच भीषण जमीनी और हवाई संघर्ष जारी है। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है, लेकिन इस मोर्चे पर लड़ाई अभी भी भयंकर रूप में जारी है।

दूसरी ओर, गाजा में भी इजरायली हमले तेज हो गए हैं, जहां पिछले 24 घंटों में कम से कम 29 लोगों की जान चली गई है, जिनमें संयुक्त राष्ट्र के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं। दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के मुख्यालय के पास इजरायली हमलों ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और पश्चिमी देशों ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है।

Israel attacked on Lebnan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल से संयुक्त राष्ट्र के यूनिफिल बलों पर हमले से बचने की अपील की

फ्रांस, इटली और स्पेन ने संयुक्त बयान जारी कर इन हमलों को “अनुचित” बताते हुए इजरायल के राजदूत को तलब किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल से संयुक्त राष्ट्र के यूनिफिल बलों पर हमले से बचने की अपील की है। इसी तरह, रूस ने भी इजरायल को शांति सैनिकों के खिलाफ किसी भी “शत्रुतापूर्ण कार्रवाई” से परहेज करने की चेतावनी दी है।

Israel attacked on Lebnan: गाजा में जारी हिंसा में शनिवार को भी इजरायली सैन्य हमलों के चलते कई नागरिक हताहत हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जबालिया क्षेत्र में इजरायली सेनाएं गहराई तक घुसपैठ करती रही हैं, जहां हजारों लोग फंसे हुए हैं।


यह भी पढ़ें: Mumbai Breaking: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार