मुंबई | Ishaan Singh Manhas : ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव Sonyliv पर स्ट्रीम वेब सीरीज रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी में अपनी दमदार एक्टिंग से सराहना बटोर रहे एक्टर ईशान सिंह मन्हास ने खुद को ग्रूम करने के महत्व के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि चाहे आप किसी भी इंडस्ट्री से जुड़े हों, यह बेहद जरूरी है।
ईशान ने कहा कि लोग बात करने से पहले आपके रूप-रंग को देखते हैं।
Ishaan Singh Manhas : उन्होंने कहा, प्रोफेशनल और पर्सनल.. दोनों ही लाइफ में ग्रूमिंग बहुत जरूरी है। यह आत्म-सम्मान को दर्शाता है और दिखाता है कि आप इस ओर कितना ध्यान देते हैं, आप खुद को दुनिया के सामने कैसे पेश करते हैं।
4 officers jo har chunauti ka saamna karenge… Aayenge jab wo, toh apraadhi darenge! Dekhiye kaise yeh jaanbaaz officers karte hain jurm ka safaaya, 'Savdhaan India #ApniKhaki' mein, 4 March se, raat 10:30 baje sirf #StarBharat par. pic.twitter.com/ezAT3Oa2mH
— STAR भारत (@StarBharat) February 28, 2024
पर्सनल तौर पर यह आत्मविश्वास बढ़ाता है
Ishaan Singh Manhas : प्रोफेशनल दुनिया में यह लोगों पर प्रभाव डालता है और अवसरों के रास्ते खोलता है। पर्सनल तौर पर यह आत्मविश्वास बढ़ाता है और आपको अपने बारे में अच्छा महसूस कराता है।
Ishaan Singh Manhas : बाहरी रूप-रंग अक्सर लोगों का फर्स्ट इम्प्रेशन
ईशान का मानना है कि बाहरी रूप-रंग अक्सर लोगों का फर्स्ट इम्प्रेशन होता है, जो प्रेजेंटेबल दिखने के महत्व को दर्शाता है।
यह भी देखें: Mumbai Big News : अखिलेश यादव ने की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश
उन्होंने कहा, यह सिर्फ फैशनेबल होने के बारे में नहीं है, बल्कि साफ-सुथरा और अच्छी तरह से तैयार होने के बारे में भी है। इससे पॉजिटिव असर पड़ता है और किसी भी बातचीत के लिए माहौल तैयार हो सकता है।
Ishaan Singh Manhas :एक्टर ने कहा कि अच्छा दिखना किसी को जानने में दिलचस्पी जगा सकता है।
उन्होंने आगे कहा, यह सच है कि फर्स्ट इम्प्रेशन अक्सर दिखावे पर आधारित होता है, और हम लोगों को जल्दी से जज कर लेते हैं। अच्छे दिखने वाले व्यक्ति शुरू में ज्यादा अटेंशन हासिल करते हैं, लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि असली वैल्यू सतह से परे होती है, जबकि बाहरी सुंदरता लोगों का ध्यान खींच सकती है। आंतरिक गुण ही वास्तव में रिश्तों को बनाए रखते हैं और एक स्थायी प्रभाव छोड़ते हैं।
Ishaan Singh Manhas : उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि मेरा वाइब उस व्यक्ति से मेल खाता हो, जिससे मैं मिल रही हूं। जब आपसी समझ होती है, तो बातचीत ज्यादा मीनिंगफुल और मजेदार हो जाती है। यह कंफर्ट पैदा करता है, इससे जुड़ना आसान हो जाता है।
ईशान को स्वराज, तितली, मेरे अंगने में और लाल इश्क जैसे टीवी शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार