SRH vs RR IPL 2025: दूसरे मैच में हैदराबाद और राजिस्थान के बिच कड़ी टक्कर,राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस चुनी पहले गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, कप्तान रियान पराग ने चुनी पहले गेंदबाजी

SRH vs RR

IPL 2025: SRH vs RR: आज यानी 23 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिला जिसमें पहले ही मुकाबले में केकेआर को आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में सभी की नजरें पिछले सीजन की तरह हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी पर रहने वाली हैं, जिसमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में 2 विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी की पहले ही मुकाबले में काफी कठिन परीक्षा होने वाली है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से पैट कमिंस संभाल रहे हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, कप्तान रियान पराग ने चुनी पहले गेंदबाजी।

SRH vs RR: आज आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ आगाज करना चाहेगी, जबकि नियमित कप्तान के बिना उतरने वाली राजस्थान की नजरें भी विजयी शुरुआत करने पर टिकी होंगी।

SRH vs RR: राजस्थान की तुलना कुछ बेहतर दिख रही है हैदराबाद की टीम 

सनराइजर्स के पास गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा संभालेंगे। सनराइजर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स की तुलना में काफी बेहतर नजर आती है। नीतीश कुमार रेड्डी के चोट से उबर कर वापसी करने से सनराइजर्स की बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है, लेकिन सभी की निगाह अभिषेक और हेड की सलामी जोड़ी पर टिकी रहेंगी जो अभी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।

SRH vs RR: देखें आज की संभावित टीम

  • राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा।
  • सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

Read More: IPL 2025 : केकेआर के खिलाफ आरसीबी की सात विकेट से ‘विराट’ जीत, कोहली ने लगाई हाफ सेंचुरी