IPL 2025 GT vs MI: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें आज पहली जीत पर होगी। मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या आज के मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। एक मैच की बैन की वजह से वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से बाहर थे। वहीं गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की अगुवाई में खेलने के लिए उतरेगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
IPL 2025 GT vs MI: दोनों टीमों को पिछले मैच में मिली थी हार
गुजरात और मुंबई दोनों ही इस मैच में जीत का खाता खोलने उतरेंगे। गुजरात को जहां अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में चार विकेट से हराया था। गुजरात के गेंदबाजों ने पंजाब के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम जीत के काफी करीब आ गई थी, लेकिन उसे अंत में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2025 GT vs MI: हार्दिक संभालेंगे मुंबई की कमान
मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या खेलेंगे जो पिछले मैच में प्रतिबंध के कारण नहीं खेल सके थे। टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दिनों में ही है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मुंबई की गेंदबाजी इकाई संघर्ष करते हुए दिखी। इस दौरान पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया।
IPL 2025 GT vs MI: मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
- गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
- मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।