IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 के नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार है। आज नए कप्तान और नई टीम के साथ दिल्ली और लखनऊ का 24 मार्च को विशाखापत्तनम में आमना-सामना है । इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सत्र का आगाज जीत से करने पर होगी। ऋषभ पंत इस बार लखनऊ की टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। उन्हें लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में खरीदा था।
वहीं दिल्ली की टीम की कमान इस सीजन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है, लेकिन बैटिंग में केएल राहुल की अहम भूमिका होगी। केएल इस बार लखनऊ की बजाय दिल्ली कैपिटल्स में खेलते नजर आएंगे। दिल्ली की टीम में अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो पिछले सीजन तक RCB की कप्तानी संभाल रहे थे। दिल्ली की टीम ने इस बार उन्हें अपना उपकप्तान नियुक्त किया है। दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में विदेशी और देशी खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है।
IPL 2025 DC vs LSG: LSG की टीम गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर
लखनऊ की टीम में भी ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं लेकिन टीम की असली परेशानी गेंदबाजी है। मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव जैसे स्टार गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में पंत को अपने गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा।
IPL 2025 DC vs LSG: संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: युवराज चौधरी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव।