IPL 2025 CSK vs RCB: चेन्नई के गढ़ में जीत तलाश करेगी आरसीबी, चेन्नई ने टॉस जीत चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग 11

IPL 2025 CSK vs RCB

IPL 2025 CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 8वें मुकाबले में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों ने इस नए सीजन का आगाज शानदार जीत के साथ किया है, जिसमें सीएसके की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी तो वहीं आरसीबी की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। IPL 2025 CSK vs RCB

चेन्नई ने टॉस जीत चुनी गेंदबाज़ी, इस मैच में आरसीबी की नजर चेपॉक में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने पर टिकी होंगी। आरसीबी ने सीएसके को यहां सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में।

IPL 2025 CSK vs RCB: विराट को छोड़कर आरसीबी में सभी नए खिलाड़ी शामिल

आरसीबी की मौजूदा टीम में सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे और अब वह दूसरी बार सुपरकिंग्स के किले को भेदना चाहेंगे। हालांकि आरसीबी की राह आसान नहीं होगी। हमेशा की तरह चेन्नई की टीम स्पिनरों की मददगार पिच पर अपने घरेलू मैचों में विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार होगी।

IPL 2025 CSK vs RCB: चेन्नई के स्पिनर्स की तिकड़ी से रहना होगा सावधान

चेन्नई के पास अनुभवी रवींद्र जडेजा हैं जो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं जबकि पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी के जरिए उन्होंने अपने ‘पुराने खिलाड़ी’ रविचंद्रन अश्विन को टीम के साथ जोड़ा है। टीम ने अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद को भी टीम में शामिल किया है और इस तिकड़ी ने कुछ दिन पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई के खिलाफ तीनों ने मिलकर 11 ओवर फेंके और 70 रन देकर पांच विकेट लिए।

IPL 2025 CSK vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

Read More: Avengers Doomsday Monumental MCU Announcement: Robert Downey Jr. Returns as Doctor Doom