IPL 2022 PBKS vs LSG: पंजाब का टॉप आर्डर फ़ैल, पंजाब के खिलाफ लखनऊ की 20 रन से जीत

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन से शानदार जीत दर्ज की

मुंबई,

IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन से शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने गेंदबाजों के दम पर 153 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और सीजन की छठी जीत हासिल की। लखनऊ के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई।

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन से शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने गेंदबाजों के दम पर 153 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और सीजन की छठी जीत हासिल की। लखनऊ के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ अब जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

क्रुणाल का विकेट मेडन
क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया है। पांड्या ने अपने आखिरी ओवर में जितेश शर्मा को आउट करने के साथ-साथ मेडन भी डाला। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर जितेश शर्मा को एक सफल रिव्यू की मदद से दो के स्कोर पर एलबीडबल्यू किया।
पंजाब को मिला 154 रन का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आठ विकेट खोकर 153 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ की टीम ने आखिरी 55 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवाए। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। जबकि पंजाब की तरफ से रबाडा और राहुल चाहर ने मिलकर छह विकेट लिए। रबाडा ने चार तो चाहर ने दो विकेट झटके।
डिकॉक अर्धशतक से चूक गए
क्विंटन डिकॉक अपने अर्धशतक से चूक गए हैं। उन्हें संदीप शर्मा ने अपने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने आउट होने से पहले 37 गेंदो पर 46 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here