IPL 2022 PBKS vs GT: आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगा राहुल तेवतिया ने गुजरात को दिलाई जीत, गुजरात की लगातार तीसरी जीत

IPL 2022: सीजन-15 में नई टीम के रूप में शामिल हुई गुजरात टाइंटस अपने बेहतरीन फॉर्म में है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने पंजाब के खिलाफ अपने तीसरे मैच में जीत हासिल कर हैट्रिक लगाया l राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिला दी। गुजरात ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की टीम ने इस सीजन की लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है।

शुभमन गिल अपने पहले आईपीएल शतक से चार रन से चूके

गुजरात टाइटंस को लगा तीसरा बड़ा झटका। शुभमन गिल अपने पहले आईपीएल शतक से चार रन से चूक गए। उन्हें 96 के स्कोर पर रबाडा ने मयंक के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 4 रन से आईपीएल में अपना पहले शतक से चूके हैं।

पंजाब ने गुजरात को दिया था 190 रन का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए। राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने मिलकर आखिरी 13 गेदों में 25 रन की अटूट साझेदारी की। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। जबकि गुजरात की तरफ से राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here