IPL 2022 KKR vs RR : कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, लगातार हार के बाद कोलकत्ता की इस सिज़न की तीसरी जीत

मुंबई,

IPL 2022: लगातार पांच मैचों में हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर की प्लेआफ में जाने की संभावनाएं अभी भी जीवित हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम हार के बाद भी प्लेआफ में जाने की प्रबल दावेदार बनी हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्य ने 20 ओवर में 152 रन बनाए थे, जिसे केकेआर की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस जीत के बाद केकेआर के अब आठ अंक हो गए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के 12 ही अंक हैं।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से दिए गए छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस बार केकेआर की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और बाबा इंद्रजीत उतरे। जब टीम का स्कोर 16 रन ही था, तभी एरॉन फिंच आउट हो गए। फिंच ने चार ही रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर आए। उन्होंने बाबा इंद्रजीत के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन बाबा इंद्रजीत बतौर ओपनर 15 रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ नीतीश राणा ने दिया। इन दोनों अच्छी साझेदारी की, लेकिन जब टीम का स्कोर 92 रन ही था, तभी कप्तान श्रेयस आउट हो गए। ये केकेआर के लिए बड़ा झटका था। इसके बाद जिम्मेदारी संभाली नीतीश राणा और रिंकु सिंह नें इन दोनों ने साझेदारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिला दी।

राजस्थान ने कोलकाता को दिया 153 रन का लक्ष्य 
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन बटोरे। उसकी तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 54 रन बनाए तो वहीं हेटमायर 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से टिम साउदी ने दो विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here