IPL 2022: IPL के नए फॉर्मेट का ऐलान, इस बार होंगे दो ग्रुप में बटी टीमें, जानिए ​कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी

IPL गवर्निंग काउंसिल ने कल हुई अपनी बैठक में टाटा IPL 2022 सीजन को लेकर बड़ा फैसला लिया। इस फैसले के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां संस्करण हवाई यात्रा से बचने के लिए एक ही जैव-सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा। इसके अलावा IPL गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट को नए फॉर्मेट में आयोजित किए जाने का ऐलान भी किया।

टूर्नामेंट 26 मार्च 2022 से शुरू होगा और फाइनल 29 मई, 2022 को खेला जाएगा। मुंबई और पुणे में चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा।

मैचों का स्थान

  • मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम- 20 मैच
  • मुंबई: ब्रेबोर्न स्टेडियम (CCI)- 15 मैच
  • मुंबई: डीवाई पाटिल स्टेडियम- 20 मैच
  • पुणे: एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम- 15 मैच

सभी टीमें खेलेंगी:

  • वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच।
  • ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में 3-3 मैच।

IPL 2022 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए और और ग्रुप बी में पांच-पांच टीमें होंगी। सभी 10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच (7 घरेलू मैच और 7 अवे मैच) खेलेंगी, जिसमें कुल 70 लीग मैच होंगे। इसके बाद 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम पांच टीम से दो बार खेलेगी और शेष 4 टीमों को केवल एक-एक बार ( 2 घरेलू और 2 अवे) खेलने का मौका मिलेगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया हैं। सभी 10 टीमों को उनके जीते हुए IPL खिताबों की संख्या और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने के अनुसार ग्रुप में जगह दी गई है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब अपने नाम किए है जिसकी वजह से उसे ग्रुप-ए में सबसे टॉप पर रखा है। वहीं, चेन्नई को 4 बार खिताब जीतने के चलते ग्रुप-बी में शीर्ष पर जगह मिली है।

मैचों के प्रारूप इस तरह से हैं कि प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में प्रत्येक टीम से दो-दो मैच खेलेगी जो कुल मिलाकर आठ मैच होंगे। बाकी बचे 6 मैच वह दूसरे ग्रुप की टीम से खेलेगी। इनमें से वह अपने सामने वाली टीम से दो मैच खेलेगी। जैसे मुंबई ग्रुप ए में शीर्ष टीम है तो वह ग्रुप बी की अपनी बराबरी की टीम चेन्नई से दो मैच खेलेगी जबकि बाकी टीम से उसका एक-एक मैच होगा। इसी तरह से ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम केकेआर ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम सनराइजर्स से दो और बाकी टीम से एक-एक मैच खेलेगी। इस तरह से प्रत्येक चरण में एक टीम 14 मैच खेलेगी।

ग्रुप-ए की टीमें

  • मुंबई इंडियंस (5 खिताब)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (2 खिताब)
  • राजस्थान रॉयल्स (1 खिताब)
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स

ग्रुप-बी की टीमें

  • चेन्नई सुपर किंग्स (4 खिताब)
  • सनराइजर्स हैदराबाद (1 खिताब)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • पंजाब किंग्स
  • गुजरात टाइटंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here