IPL 2022 DC vs PBKS: दिल्ली की पंजाब पर 9 विकेट से जीत, दिल्ली के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाज़ी

मुंबई,

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है।  पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 115 रन बनाए हैं। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों  के शानदार प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और पृथ्वी  शॉ की जबरदस्त बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से पीटकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने पंजाब को इस सत्र में 20 ओवर में उसके सबसे कम 115 रन के स्कोर पर रोक दिया और 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 का स्कोर बनाकर 57 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.942 पहुंच गया है और वह तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है।

पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा (32) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। जितेश के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल (24), शाहरुख खान (12) और राहुल चाहर (12) ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू पाए। शिखर धवन एक बार फिर से इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। इन फॉर्म लियाम लिविंगस्टोन भी महज 2 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।

इसके बाद 116 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की जोड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ पूरी तरह बिगाड़ दी। दोनों ने टीम को पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले 5 ओवर में ही दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 75 रन 15 के रन रेट से बना लिए थे। पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रन और डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की शानदार और तूफानी पारी खेली।

पॉइंट्स टेबल में फेरबदल

दिल्ली कैपिटल्स की छठे मैच में तीन हार के बाद यह तीसरी जीत है। वहीं पंजाब किंग्स को सातवें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली अब 6 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है वहीं पंजाब किंग्स के भी 6 पॉइंट्स हैं लेकिन टीम आठवें स्थान पर है। कोलकाता, पंजाब और दिल्ली इन तीनों टीमों के 6-6 अंक हो गए हैं लेकिन दिल्ली का इन सभी में नेट रन रेट सबसे अच्छा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here