IPL 2021: Shikhar Dhawan ने बताया… Shreyas Iyer की वापसी से टीम और मजबूत होगी.

IPL2021: आईपीएल-2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के मुताबिक नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम और मजबूत होगी, जिससे टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने अभियान को शानदार तरीके से आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस वक्त अंकतालिका में टॉप पर है. टीम ने 8 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण लीग के पहले चरण का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन अब वह टीम में वापसी करने जा रहे हैं.

धवन ने फ्रेंचाइजी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम लीग के पहले चरण में शानदार लय में थे लेकिन उसके स्थगित होते ही यह लय टूट गई. ऐसे में हमें फिर से उस लय को हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी. अच्छी बात यह है कि टीम का संतुलन अच्छा है और श्रेयस अय्यर की वापसी से वह और मजबूत हुई है.’’

शिखर धवन ने बताया, ‘‘लय हासिल करना बहुत अच्छा है. टीम के अंदर बेहतर माहौल है. सभी लड़के (खिलाड़ी) बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं आईपीएल सत्र के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं आगामी मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here