IPL 2021 : RCB vs PBKS, आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम

नई दिल्ली

IPL 2021 : RCB vs PBKS,  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम ने 6 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद युजवेन्द्र चहल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। टीम के 12 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गये है जबकि पंजाब के नाम 13 मैचों में  पांच सफलता के साथ 10 अंक है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद होगी।

चहल ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर मयंक अग्रवाल (57), निकोलस पूरन (03) और सरफराज अहमद (00) के विकेट लिये। आरसीबी ने मैक्सवेल की 33 गेंद में 57 रन की पारी के दम पर धीमी पिच पर छह विकेट पर 164 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया।

इसी ओवर में हालांकि राहुल हर्षल को कैच दे बैठे। मयंक ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर मौजूद सत्र का चौथा और आईपीएल का 11वां अर्धशतक पूरा किया। चहल ने इसी ओवर में निकोलस पूरन (03) को चलता किया। ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक के एक रन से टीम का सैकड़ा पूरा हुआ।

चहल ने 16वें ओवर में मयंक और फिर सरफराज खान का विकेट लेकर मैच का रूख बेंगलोर की टीम की ओर मोड़ दिया। मयंक ने 42 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाये जबकि सरफराज खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर बोल्ड हो आउट हो गये। अगले ओवर में जॉर्ज गार्टन ने एडेन मार्कराम (20) को क्रिस्टियन के हाथों कैच कराया। शाहरुख खान ने 18वें ओवर में हर्षल की गेंद पर छक्का और 19 ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़कर पंजाब की उम्मीदों को बनाये रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here