IPL 2021 Phase-2: पैट कमिंस समेत इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का शामिल होना मुश्किल

 नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाने हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं, जबकि बाकी फ्रेंचाइजी टीमें भी जल्द वहां पहुंच जाएंगी। आईपीएल 2021 के पहले फेज में हिस्सा लेने वाले कौन-कौन से क्रिकेटर दूसरे फेज में नहीं खेल पाएंगे, इसकी अभी तक पूरी लिस्ट सामने नहीं आई है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे चार क्रिकेटरों का नाम बताया है, जिनका आईपीएल 2021 कॉन्ट्रैक्ट है, लेकिन उनका दूसरे फेज में खेलना मुश्किल लग रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक तेज गेंदबाज पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन, जाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ वे खिलाड़ी हैं, जो शायद ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में हिस्सा लें। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कमिंस केकेआर की ओर से खेलते हैं, मेरेडिथ और जाय रिचर्ड्सन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, जबकि केन रिचर्ड्सन का कॉन्ट्रैक्ट आरसीबी के साथ है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड का आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलना लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया ने 19 अगस्त को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। आईपीएल 2021 खत्म होते ही यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वायड- एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप-कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा। ट्रैवलिंग रिजर्व- डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस, डैनियल सैम्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here