IPL 2021: जोश हेजलवुड हटे तो चेन्नई सुपर किंग्स ने किया चेतेश्वर पुजारा को ट्रोल

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड ने कोरोना प्रोटोकॉल में लंबे समय तक रहने में असमर्थता जाहिर की थी और आने वाले व्यस्त इंटरनेशनल टूर का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था। हेजलवुड के इस निर्णय के बाद फैन्स ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर काफी मजे लिए थे और ट्विटर पर पुजारा काफी ट्रेंड भी करते हुए नजर आए थे। इसी बीच, अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने हेजलवुड के टूर्नामेंट से हटने के बाद पुजारा को ट्रोल करते हुए मजेदार ट्वीट किया है।  सीएसके की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पुजारा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक जगह पर बैठकर कुछ सोचते हुए  दिखाई दे रहे हैं। टीम ने कैप्शन में लिखा, 'क्या हुआ चीपू जोश' सोशल मीडिया पर सीएसके टीम का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारू टीम के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया था और अपनी विकेट आसानी से नहीं दी थी। यही वजह है कि पुजारा के आईपीएल में बिकने के बाद फैन्स हेजलवुड और पुजारा को ट्रोल कर रहे थे। बता दें कि हेजलवुड और पुजारा चेन्नई की तरफ से ही आईपीएल 2021 में खेलने वाले थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टूर्नामेंट से हट गया है। चेन्नई की टीम ने पुजारा को 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था, जिसके बाद ऑक्शन रूम में उनके लिए जमकर तालियां बजी थी।

हेजलवुड ने 'क्रिकेट.कॉम.एयू' के साथ बातचीत करते हुए कहा था, 'पिछले 10 महीनों से अलग-अलग टाइम पर बायो-बबल और क्वारंटाइन में हूं, तो मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि मैं घर और ऑस्ट्रेलिया में अगले दो महीने कुछ समय बिता सकूं। आगे काफी बड़ा विंटर सीजन आने वाला है। वेस्टइंडीज का टूर काफी लंबा होने वाला है,  बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज भी साल के आखिर में है। उसके बाद टी-20 विश्व कप और फिर एशेज सीरीज, तो अगले 12 महीने काफी बड़े होने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ रहते हुए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर इसके लिए तैयार रखना चाहता हूं। इसलिए, मैंने फैसला लिया है और यह मेरे लिए काफी अच्छा होगा।'

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here