Investment Plan : बच्चे की फ्यूचर के लिए.. 50 लाख का ऐसे करें हर महा इन्वेस्ट…

invest
Investment Plan : बच्चे की फ्यूचर के लिए.. 50 लाख का ऐसे करें हर महा इन्वेस्ट...

Investment Plan : कई बार लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर के टेंशन में रहते हैं कि वह कहां पैसा लगाए कि मैच्योरिटी पर मोटा फंड मिल जाए. देशभर में जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है तो ऐसे में पैरेंट्स फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर भी काफी अलर्ट हो गए हैं. आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हर महीने 5000 रुपये लगाने पर आपको मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं कि कैसे प्लानिंग कर सकते हैं.

लगाने होंगे 5000 रुपये

अगर आप 5000 रुपये से निवेश शुरू करते हैं तो जब तक आपका बच्चा 20 साल का होगा तब तक आपके पास में आसानी से 50 लाख तक का फंड बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए आपको एसआईपी यानी Systematic Investment Plan में पैसा लगाना होगा. यह प्लान पैसा लगाने और बड़ा फंड बनाने के उद्देश्य से काफी अच्छा है.

काफी तेजी से बढ़ता है पैसा

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्‍ग टाइम में एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए आप वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता भी है तो आपका पैसा काफी तेजी से बढ़ता है.

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 50 लाख रुपये

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप अपने बच्चे के लिए 5000 रुपये प्रति माह की एसआईपी शुरू करते हैं और इसमें लगातार 20 साल तक निवेश करते हैं तो आपकी कुल निवेशित राशि 12 लाख रुपयो हो जाएगी. अगर हम मानते हैं कि इस पर निवेशकों को 12 फीसदी की दर से रिटर्न का फायदा मिलता है तो आपको ब्याज से मिलने वाली राशि 37,95,740 हो जाएगी. यानी करीब 20 साल के बाद में आपकी इंवेस्टेड और ब्याज दोनों की राशि मिलाकर 49,95,740 हो जाएगी.

25 साल तक भी बढ़ा सकते है निवेश

इसके अलावा अगर आप अपने निवेश को 5 और साल के लिए जारी रखते हैं यानी आप 25 साल तक निवेश करते हैं तो आपकी ये राशि 94,88,175 हो सकती है. बता दें एसआईपी में मिलने वाले रिटर्न की राशि कम या ज्यादा हो सकती है. इसमें निवेशकों को 12 से 15 और 20 फीसदी तक का रिटर्न भी मिल जाता है.

होता है जोखिम

आपको बता दें एसआईपी में पैसा लगाना बाजार के रिस्क पर निर्भर करता है तो आप इसमें पैसा लगाने के लिए किसी भी आर्थिक सलाहाकार से सलाह लेने के बाद ही लगाएं. वहीं, मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिमभरा माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here