INDvsSA T20 WC Final: विश्व कप विजेता बनने के लिए दोनों टीमों में कांटें की टक्कर, बारिश हुई तो किसे मिलेगी ट्रॉफी

INDvsSA T20 WC Final: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से ब्रिजटाउन, बारबाडोस के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है और एक भी मैच नहीं हारा है। लेकिन अब फाइनल मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

INDvsSA T20 WC Final: बारिश कर सकती है मजा
INDvsSA T20 WC Final:
INDvsSA T20 WC Final:
किरकिरा

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में 29 जून को दिन में बारिश की संभावना 78% तक है। साथ में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बादल घिरे रहने की उम्मीद है। वहीं रात में बारिश की संभावना 87 प्रतिशत है। फाइनल मैच के लिए 30 जून रिजर्व डे है।

यह भी पढ़ें:T20 WC Semifinals INDvsENG: इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर भारत तीसरी बार पहुंचा फाइनल में, 29 को अफ्रीका संग फाइनल मुकाबला

पर इस दिन भी बारिश का खतरा बना हुई है और बारिश क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। 30 जून को बारिश की संभावना 61 प्रतिशत और रात में 49 प्रतिशत तक है। ऐसे में रिजर्व डे पर भी मैच होने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

INDvsSA T20 WC Final: दोनों टीमें बन सकती हैं विजेता

ICC ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए 30 जून का दिन रिजर्व डे रखा है। पहले तो 29 जून को मैच कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अगर किसी तरह मैच नहीं होता है। तो फिर उसे रिजर्व डे पर खेला जाएगा। रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां 29 जून को रुका था। अगर रिजर्व डे पर भी  मैच बारिश या किसी अन्य कारण से मैच नहीं हो पाता है, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

इंडिया इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में पहुंची है । वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल्स में 8 विकेट से हरा कर फाइनल में अपना स्थान बनाया है। दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में प्रबल प्रदर्शन की है तो देखना यह होगा कि कप कौन अपने नाम करता है ।

भारतीय टीम ने एक बार जीता है खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 7 मैच जीते हैं। इससे पहले किसी भी टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में टीम इंडिया ने इतने मैच नहीं जीते थे। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2014 के फाइनल में भी जगह बनाई थी।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।इससे पहले भारत 2007 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में एक बार टी20 विजेता रही है, उसके बाद रनर अप रह कर हार मिला अब तक तो टीम इंडिया पुनः जीत के तलाश में है । वहीं अफ्रीका को अब तक जीत हासिल करने में असफल रही है तो उन्हें अपनी पहली विजेता ट्रॉफी की तलाश है । दोनों टीमों का मैच रोमांचक होगा ।

T20 WC Final IndvsSA: टी20 विश्व कप फाइनल 2024 के लिए दोनों टीमें

टीम भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे/संजू सेमसन/यशस्वी जायसवाल , रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here