नई दिल्ली| Parliament : लोकसभा में नीट पर चर्चा को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। लोकसभा अध्यक्ष ने नीट पर भी चर्चा का समय देने का आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान वे पूरा समय देंगे। वे हर विषय पर बोल सकते हैं और पार्टी को आवंटित पूरा समय ले सकते हैं। लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा और नारेबाजी जारी रही।
कांग्रेस, टीएमसी और अन्य विपक्षी दलों के सांसद में नारेबाजी
Parliament : इस बीच जैसे ही कांग्रेस, टीएमसी और अन्य विपक्षी दलों के सांसद में नारेबाजी करते हुए वेल में आए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था और दोपहर 12 बजे भी हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित की गई।
सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया, दीपेंद्र हुड्डा का आरोप
Parliament : कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने ही नहीं दिया गया। उनका माइक बंद कर दिया गया। आज लोकसभा सोमवार 1 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई। संसद सत्र के पांचवे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विपक्ष के निरंतर शोरगुल के बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष नीट मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा चाहता है।
Parliament : हम प्यार और सम्मान से नीट के मुद्दे पर चर्चा
Parliament : संसद सत्र शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हम प्यार और सम्मान से नीट के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मैं मोदी जी से मांग करता हूं कि इस पर प्यार और सम्मान से चर्चा हो जिससे बाहर प्रद्रशन कर रहे छात्रों को भी समझ आए कि हम उनके लिए खड़े हैं। उन्हें यही नहीं पता कि करना क्या है।
Parliament : राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण पर क्या कहा ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार पेपर लीक होने की हालिया घटनाओं की जांच कराने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनके भाषण में कश्मीर, मणिपुर, संविधान के साथ इमरजेंसी जैसे मुद्दे भी शामिल थे। उन्होंने इस दौरान एनडीए सरकार के 5 साल के रोडमैप की भी चर्चा की।