कटक; 10 दिसम्बर । indian teem win101 runs now : ओडिशा के कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में धमाकेदार शुरुआत करते हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन के बड़े अंतर से हराया। मैच की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज की जल्दी वापसी हो गई।
हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी
indian teem win101 runs now : वहीं चोट से उबरकर टीम में वापसी करते ही हार्दिक पंड्या ने अपने पुराने अंदाज़ में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैदान में हलचल मचा दी। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका पर भारत की बड़ी जीत की राह को और आसान बना दिया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में 74 रन रन पर सिमट
indian teem win101 runs now : पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 12.3 ओवर में 74 रन रन पर सिमट गई । दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
साउथ अफ्रीकी का टी20 फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर
India’s win101 runs now : यह साउथ अफ्रीकी का भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर भी रहा। मेहमान टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर ही क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवा दिया। उस समय तक टीम का खाता तक नहीं खुला था। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ दूसरे विकेट के लिए 16 रन जुटाए। स्टब्स 14 रन बनाकर आउट हुए।
मार्करम 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे
indian teem win101 runs now : यहां से देवाल्ड ब्रेविस ने मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। कप्तान मार्करम 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लगा गया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट निकाला, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के नाम 1-1 विकेट रहा।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम
indian teem win101 runs now : इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। भारतीय टीम 17 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ टीम को संभाला। अभिषेक ने 17 रन, जबकि तिलक वर्मा ने 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 28 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।
An emphatic win in the #INDvSA T20I series opener 🥳#TeamIndia register a 1⃣0⃣1⃣-run victory in Cuttack to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mw3oxC5AHw
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
indian teem win101 runs now : अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया
इनके अलावा, अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। पंड्या श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह इस मुकाबले में पहली बार टीम इंडिया की ओर से खेलते नजर आए। विपक्षी टीम की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि लुथो सिपामला ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, डोनोवन फेरीरा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
indian teem win101 runs now : जसप्रीत बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे
इस मुकाबले के साथ जसप्रीत बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। वह तीनों फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बाद भारत ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब भारत का लक्ष्य पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा करना है। दोनों देश न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को सीरीज का दूसरा मैच खेलेंगे।
Read More : मुख्यमंत्री साय ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ला के स्वास्थ्य लाभ की कामना की
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















